IND-W vs AUS-W 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर, वनडे सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND-W vs AUS-W 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर, वनडे सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी में किया शानदार प्रदर्शन

India Women vs Australia Women (Image Credit- TwitterX)
India Women vs Australia Women (Image Credit- TwitterX)

IND-W vs AUS-W 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैज आज 28 दिसबंर, गुरूवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। तो वहीं इस जीत के साथ मेहमान टीम ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताएं, तो भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 282 रन बनाए। भारत के लिए ओपनर यस्तिका भाटिया ने 49 रनों की पारी खेली, तो मिडिल ऑर्डर में जेमिमा राॅड्रिग्स ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत इस टारगेट तक पहुंचने में सफल रही।

दूसरी ओर, मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में आपको बताएं, तो एश्ले गार्डनर व जाॅर्जिया वेरहम को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा डार्सी ब्राउन, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड और एलाना किंग को एक-एक विकेट मिला।

इसके बाद जब भारत से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम उतरी तो उसने इसे 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पहले ही ओवर में एलिसा हीली (0) के रूप दे दिया था, लेकिन इसके बाद पोएब लिचफील्ड और एलिस पैरी ने तीसरे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया।

लिचफील्ड ने 78 तो पैरी ने 75 रन बनाए। इसके अलावा बेथ मूनी 42 रनों का योगदान दिया। तो वहीं ताहिला मैग्राथ 68* और एश्ले गार्डनर 7* रन बनाकर नाबाद रही। दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- पंजाब के निखिल चौधरी ने BBL में हारिस रऊफ के खिलाफ गली के ऊपर से जड़ा एक बेहतरीन छक्का

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए