इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए स्क्वॉड का स्क्वॉड का जल्द होगा ऐलान | CricTracker Hindi

इंडिया ए टीम का ऐलान जल्द, इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान, अय्यर को करना पड़ेगा इंतजार

इंग्लैंड का खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम जाएगी इंग्लैंड दौरे पर।

Abhimanyu Easwaran (Photo Source: Twitter)
Abhimanyu Easwaran (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इससे पहले इंडिया ए को इंग्लैंड में 2 मैच खेलने हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली इंडिया ए की सीरीज के लिए टीम का ऐलान 13 मई को होने की संभावना है। टीम लगभग फाइनल है, जिसमें थोड़े बहुत बदलाव होंगे और फिर मंगलवार को टीम घोषित की जाएगी। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया जाएगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से एक दिन पहले यानी 6 मई को भारतीय सिलेक्टर्स की मीटिंग हुई थी, जिसमें इंडिया ए टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे।

इसकी घोषणा 13 मई को होने की उम्मीद है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी के लिए प्रमुख उम्मीदवार होंगे। इंडिया ए को तीन अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें 30 से 2 जून तक और 6 से 9 जून तक इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है इंडिया ए टीम में जगह

ईश्वरन के अलावा शुरुआती टीम में चयन के लिए तनुश कोटियान, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप, करुण नायर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी शुरू में ए टीम का हिस्सा होंगे और बाद में उन्हें सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा। शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम में शामिल होना तय है।

ईशान किशन पर विचार किया जाएगा या नहीं, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के सीनियर टीम में होने के कारण ए टीम में उनके चयन की संभावना कम है। अब देखना ये होगा कि सेलेक्टर्स उनको लेकर क्या फैसला लेते हैं।

श्रेयस अय्यर को भी अभी टेस्ट टीम में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। वह फिलहाल इंडिया ए या इंडिया टीम के लिए चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं, लेकिन इस बात की संभावना है कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद सिलेक्टर्स को श्रेयस अय्यर को लेकर सोचना पड़ सकता है। अब तक 14 टेस्ट खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने 15 महीने से ज्यादा समय से कोई टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन रणजी ट्रॉफी में एक्टिव रहे हैं।

close whatsapp