Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से टला, अब 11 सितंबर को खेला जाएगा मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से टला, अब 11 सितंबर को खेला जाएगा मैच

आज के दिन 24.1 ओवर का ही खेल खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 147 रन बनाए।

Virat Kohli and KL Rahul (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli and KL Rahul (Image Credit- Twitter)

आज यानी 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का शानदार मुकाबला खेला गया। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि यह मैच पूरा होगा लेकिन बारिश ने इस मुकाबले में भी खलल डाली और अब यह मैच टल चुका है। बता दें, एशियाई क्रिकेट परिषद ने इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा था और अब यह मैच कल यानी 11 सितंबर को 24.1 ओवर के आगे से ही खेला जाएगा।

बता दें, आज के दिन 24.1 ओवर का ही खेल खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 147 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 49 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। बारिश के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने 16 गेंदों में 8* रन बना लिए थे जबकि केएल राहुल ने अभी तक 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बना लिए हैं।

अब यहीं से 11 सितंबर को आगे खेला जाएगा मुकाबला

मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। 11 सितंबर को भी इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। फिलहाल तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे की 11 सितंबर को यह मैच पूरा हो जाए।

पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में काफी खराब गेंदबाजी की और उनकी फील्डिंग भी उच्च स्तरीय नहीं रही। फिलहाल पाकिस्तान टीम खेल के दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी और साथ ही मुकाबले को अपने नाम करने भी उतारेगी। भारतीय टीम की बात की जाए तो 11 सितंबर को वो पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए