IND A horrible start Aus Tour

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के शेर हुए ढेर, गायकवाड़-ईश्वरन-ईशान सभी हुए फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए पहली पारी में 107 रनों पर सिमट गई।

IND A (Photo Source: X)
IND A (Photo Source: X)

ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में शुरू हो चुका है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में इंडिया ए को मात्र 107 के स्कोर पर समेट दिया। भारतीय टीम की बल्लेबाज टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे।

भारत के तरफ से नवदीप सैनी 23 रनों के साथ टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और नीतिश रेड्डी जैसे बड़े बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ढ़ेर हुए टीम इंडिया के शेर

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ए ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे अभिमन्यु ईश्वरन से यहां भी सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो पहली पारी में फेल हो गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच निजी कारणों के चलते मिस कर सकते हैं।

ऐसे में जगह अभिमन्यु ईश्वनर को मौका मिल सकता है। लेकिन जिस तरह से वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में फेल हुए तो उनका यह निराशाजनक प्रदर्शन चयनकर्ताओं को भी निराश कर सकता है। ईश्वरन 30 गेंदों पर महज 7 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तो खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर आउट हुए।

ईश्वरन के बाद साई सुदर्शन ने 21 तो देवदत्त पडिक्कल ने 36 रन जरूर बनाए, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए। इसके बाद मानों टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई हो। ईशान किशन 4, नीतिश रेड्डी 0 और बाबा इंदरजीत 9 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सबसे सफल गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट रहे, जिन्होंने 11 ओवर में 15 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए, इन 11 में से 5 ओवर डोगेट ने मेडन डाले थे। उनके अलावा अन्य सभी गेंदबाजों ने भी इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की।

close whatsapp