World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का विजेता घोषित करते हुए सैम करन ने भारत को लेकर कही बेहद खास बात! - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का विजेता घोषित करते हुए सैम करन ने भारत को लेकर कही बेहद खास बात!

सैम करन ने भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों के जुनून और अपना अनुभव शेयर किया।

Sam Curran. (Image Source: Getty Images)
Sam Curran. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर Sam Curran ने कहा है कि भारत आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए प्रबल दावेदार है। सैम करन ने आगे कहा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है इसलिए उनके खिताबी जीतने की पूरी संभावना हैं।

आपको बता दें, भारत 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है, और इस टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरी ओर, टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।

आपको भारत में एक अद्भुत अनुभव मिलेगा: Sam Curran

इस बीच, सैम करन ने जीक्यू मैगज़ीन के हवाले से कहा: “मुझे लगता है कि भारत घरेलू टीम है और वे अपनी घर की परिस्थितियों में वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए पसंदीदा हैं।” भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों के जुनून और अपने अनुभव को लेकर सैम करन ने कहा: “भारत में क्रिकेट एक धर्म है, इसलिए आपको खुले दिमाग से खेलना होगा, सब कुछ अपनाना होगा। आपको भारत में एक अद्भुत अनुभव मिलेगा।

यहां पढ़िए: World Cup 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हुई भारतीय कोच की एंट्री, टीम की इस कमजोरी पर काम करेगा यह स्पेशलिस्ट कोच!

मेरे साथी खिलाड़ी गस एटकिंसन पहली बार भारत में खेलने जा रहे हैं, इसलिए वह स्थितियों, संस्कृति, लोगों, फैंस के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। यहां लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं और जब आप होटल से बाहर निकलते हैं, तो आप ढेर सारे फैंस से घिर जाते हैं, जो आश्चर्यजनक और अद्भुत है। यह दिखाता है कि भारत में लोग क्रिकेट को कितना पसंद करते हैं और उसकी पूजा करते हैं।”

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?