वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत टी-20 सीरीज में 2-1 से है पीछे, लेकिन टीम के गेंदबाजी कोच को बिल्कुल भी नहीं है टेंशन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत टी-20 सीरीज में 2-1 से है पीछे, लेकिन टीम के गेंदबाजी कोच को बिल्कुल भी नहीं है टेंशन

दोनों टीमों के बीच अभी तक तीन टी-20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें वेस्टइंडीज अभी 2-1 से आगे है।

Paras Mhambrey (Photo Source: Twitter)
Paras Mhambrey (Photo Source: Twitter)

इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे में है जहां वो मेजबान के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच अभी तक तीन टी-20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें वेस्टइंडीज अभी 2-1 से आगे है। आज यानी 12 अगस्त को इन दोनों टीमों के बीच चौथा टी-20 मुकाबला फ्लोरिडा के Central Broward Regional Park Stadium में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। बता दें, शुरुआती दो टी-20 मैच में करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 में जबरदस्त वापसी की। सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब इस चौथे टी-20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बड़ा बयान दिया है।

रिपोर्टर से बात करते हुए चौथे टी-20 मुकाबले से पहले पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि, ‘जिस तरीके से हमने अभी तक खेला है सबसे पहले हमें यह बात पता है कि हम खेल को काफी अच्छी तरह से आगे ले जा सकते हैं। हमने सभी डिपार्टमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी बॉक्स को टिक किया है। जिस तरीके से हमने पिछले मुकाबले को खेला था अब हमें पता है कि यहां से हमें कोई भी गलती नहीं करनी है।

अब यहां से हमें सिर्फ आगे जाने को देखना है। कभी-कभी ऐसी परिस्थिति में होना भी जरूरी है जब आपके पास कोई विकल्प ना मौजूद हो, तब आप अपने A खेल को सबके सामने ला सकते हैं।’

काफी खुशी महसूस हो रही है जिस तरीके से हमने इस सीरीज में वापसी की: पारस म्हाम्ब्रे

पारस म्हाम्ब्रे ने आगे कहा कि, ‘जिस तरीके से हमने वापसी की है उससे मैं बहुत ही खुश हूं। पहले दो मुकाबलों में मुझे नहीं लगता कि हम ज्यादा पीछे रह गए थे। हमारे पास मौका था लेकिन हम उसे हासिल नहीं कर पाए।

अगर हमने कर लिया होता तो शायद रिजल्ट कुछ और होता। लेकिन मैं इसको लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। हम अभी भी सीरीज को आसानी से जीत सकते हैं।’

close whatsapp