'हार के डर से भारत नहीं खेलता हमारे खिलाफ सीरीज', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हार के डर से भारत नहीं खेलता हमारे खिलाफ सीरीज’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान

वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

Abdul Razzaq of Pakistan. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)
Abdul Razzaq of Pakistan. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। यह महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान 2016 के बाद भारत आएगा, उस वक्त उसने टी-20 विश्व कप के लिए यहां का दौरा किया था।

राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेली हैं। वे सिर्फ आईसीसी और एशियाई इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आती हैं। इस साल भी भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में नजर आएंगी, इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने अपने बयान से सुर्खियां बटोरी हैं।

अब्दुल रज्जाक ने दावा किया कि भारत ने 1997-98 के बाद पाकिस्तान के साथ ज्यादा नहीं खेला क्योंकि मेन इन ब्लू हमेशा हार जाता था।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान

रज्जाक ने EHCricket से बात करते हुए कहा, हम परस्पर सम्मान और मित्रता साझा करते हैं। केवल टीम इंडिया ही ऐसी है जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलती। 1997-98 से वे हमारे खिलाफ ज्यादा नहीं खेले, क्योंकि हम काफी अच्छे थे और भारत हमेशा हार जाता था। अब स्थिति बदल गई है और हम 2023 में हैं, लेकिन हमें अपनी सोच बदलनी होगी। कोई भी टीम बड़ी या छोटी नहीं होती, जो अच्छा प्रदर्शन करेगा वह जीतेगा।

उन्होंने बात जारी रखते हुए कहा, दोनों टीमें अच्छी हैं। आप ये नहीं कह सकते कि पाकिस्तान की टीम कमजोर है। आप एशेज सीरीज देखें, क्या आप बता सकते हैं कि कौन सी टीम बेहतर है? यह साधारण सी बात है जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह जीतेगी। हमें इससे बाहर निकलना होगा और एक दूसरे के खिलाफ मैच और द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Happy Birthday Sunil Gavaskar: ‘लिटिल मास्टर’ के 74वें जन्मदिन पर शुभकामनाओं की आई बाढ़

close whatsapp