‘भारत दुनिया की सबसे कम…’, सेंचुरियन में करारी हार के बाद वॉन ने टीम इंडिया पर कसा तंज
वॉन ने भारत को कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम बताया
अद्यतन - Dec 30, 2023 3:40 pm

माइकल वॉन (Michael Vaughan) हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाथों भारत की सेंचुरियन टेस्ट में हार के बाद फिर से कमेंट करते हुए टीम इंडिया को नीचा दिखाया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कमेंट करते हुए भारत को कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम कहा है।
दरअसल, साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोहित शर्मा एंड कंपनी को एक पारी और 32 रनों से हराया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सेंचुरियन में शर्मनाक हार के बाद भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया।
वहीं मैच के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स पर माइकल वॉन ने कहा कि टीम इंडिया के पास भरपूर संसाधन है, इसके बावजूद वह बड़ी उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रही है।
वॉन ने फिर भारत को दिखाया नीचा
वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ से पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि क्रिकेट के मामले में, भारत दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीमों में से एक है?’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने वहीं सवाल वॉन से पूछा जिस पर उन्होंने कहा, हाल के दिनों में उन्होंने बहुत कुछ नहीं जीता है। मुझे लगता है कि वे कम उपलब्धि वाले साइड हैं।
माइकल वॉन ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, वे ऑस्ट्रेलिया में दो बार (2018/19 और 2020/21 में टेस्ट सीरीज) जीते। शानदार, लेकिन पिछले कुछ विश्व कप और टी-20 विश्व कप नहीं जीत पाए। वे एक अच्छी टीम हैं, उनके पास काफी प्रतिभा है, लेकिन उनके पास जितनी प्रतिभा है और जितने संसाधन हैं उसके बावजूद मुझे नहीं लगता कि वे जीतेंगे।
बता दें कि नवंबर 2022 में जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार गया था, तब वॉन ने पहली बार मेन इन ब्लू को “अंडरअचीवर्स” कहा था। सेंचुरियन टेस्ट से पहले भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार मिली थी। उससे पहले जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही शिकस्त मिली थी।
ये भी पढ़ें- मोहम्मद रिजवान के विवादास्पद आउट पर बवाल, इस वायरल तस्वीर ने मचाई हलचल