सिडनी टेस्ट में भारत की पकड़ मज़बूत, इन 2 बल्लेबाज़ों ने खेली तूफानी पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिडनी टेस्ट में भारत की पकड़ मज़बूत, इन 2 बल्लेबाज़ों ने खेली तूफानी पारी

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है. ऐसे में सिडनी में सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसे जीतकर भारतीय टीम सीरीज़ जीतना चाहेगी. मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 303 रनों का स्कोर हासिल कर लिया है.

टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन शतक ठोका. उन्होंने 130 रनों की नाबाद बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

वहीं टीम इंडिया ने मैच पूरी तरह से पकड़ मज़बूत कर ली है. टीम इंडिया अगर खेल के दूसरे दिन 200 रनों का आंकड़ा और छू लेती है तो वह पूरी तरह से मैच में अपनी पकड़ बना लेगी.

मयंक अग्रवाल ने दिलाई दमदार शुरुआत

टीम इंडिया का पहला विकेट 10 रनों पर ही गिर गया था. लोकेश राहुल 9 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हुए और वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल की आंधी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ उड़ गए.

मयंक ने दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी रखी. मयंक अग्रवाल ने 112 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके व 2 छक्के लगाए.

मयंक अग्रवाल के आगाज़ को पुजारा ने पहुंचाया अंजाम तक

मयंक अग्रवाल जब 77 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे तब भारत का स्कोर 126 रन पर 2 विकेट हो गया. हालांकि उसके बाद पुजारा क्रीज़ पर डटे रहे और बेहतरीन शॉट लगाते हुए भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर की ओर ले गए.

इस दौरान पुजारा ने सीरीज़ में अपना तीसरा शतक भी पूरा किया. उन्होंने सिडनी टेस्ट में अपना 18वां शतक ठोका. पुजारा पहले दिन का खेल खत्म होने तक 130 रनों पर नाबाद लौटे.

close whatsapp