प्रेस कांफ्रेंस में टिम पेन ने पत्रकार के फोन पर की बात, उसके बाद जो हुआ जानकर हो जाएंगे खुश
अद्यतन - जनवरी 4, 2019 7:36 अपराह्न

टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। सिडनी में चार मैचों की सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। वहीं टीम इंडिया की नज़रे सिडनी का मैदान फ़तह करने पर भी हैं। सिडनी में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 622 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं।
वहीं जब दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे तब एक एक फोन कॉल हांगकांग से आ गई।
पत्रकार के फोन पर टिम पेन ने की बात
टिम पेन दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद खेल पत्रकारों से मुखातिब थे। इस दौरान वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। टेबल पर रखे फोन पर अचानक से घंटी बजी। जिसे टिम पेन ने रिसीव कर लिया। उसके बाद टिम पेन ने जिस तरह दूसरे व्यक्ति से फोन पर बात की वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
टिम पेन ने फोन रिसीव करते हुए कहा कि टिम पेन स्पीकींग। जिसके बाद वहां मौजूद सभी पत्रकार जोर से हंसने लगे। टिम पेन ने जब पूछा कि आप कहां से बात कर रहे हैं तो जवाब आया कि कैज़ी हांगकांग से।
टिम पेन को उस व्यक्ति ने बताया कि उसे मार्टिन से बात करनी है। जिसपर टिम पेन ने कहा कि मार्टिन अभी प्रेस कांफ्रेंस में है। इसके बाद उन्होंने कहा ठीक है वह बोल देंगे कि मार्टिन अपने मेल चेक कर ले।
प्रेस कांफ्रेंस में टिम पेन की बात काफी मजाकिया रूप में हुई। जिसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। टिम पेन ने कांफ्रेंस में बताया कि चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाज़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में अपनी लय खो दी थी।