T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बुमराह का जोड़ीदार ढूंढे भारत: गौतम गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बुमराह का जोड़ीदार ढूंढे भारत: गौतम गंभीर

गंभीर ने कहा वर्ल्ड कप से 6-7 महीने पहले द्विपक्षीय सीरीज अधिक प्रासंगिक नहीं है।

Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)
Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। इससे पहले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 15 ओवर में 152 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में ही पहले पांच ओवर में 67 रन बनाकर मैच लगभग अपने नाम कर लिया था।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह शुरुआत में काफी महंगे साबित हुए। भारतीय गेंदबाजों को दूसरी पारी में गेंद पर पकड़ बनाने में काफी मुश्किल हो रही थी। इस कारण से टीम इंडिया टोटल को डिफेंड करने में असफल रही।

इस बीच पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियां विपरीत न होती तो नतीजे अलग होते।

गंभीर ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा, मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज इससे भी खराब गेंदबाजी करेंगे और फिर भी बेहतर आंकड़ों के साथ समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि अर्शदीप के पहले ओवर के बाद मैं उनसे थोड़ा निराश था। पावरप्ले खत्म हुई और गेंद गीली हो गई, फिर उसे ग्रिप करना मुश्किल हो गया।

भारत अपने गेंदबाजों को टेस्ट करना चाहेगा- गौतम गंभीर

गंभीर ने आगे कहा कि 13वें ओवर में मुकेश कुमार ने डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज के खिलाफ पिन-पॉइंट यॉर्कर फेंकें। ये कुछ बड़े पॉजिटिव है। अगर परिस्थितियां गिली न हो तो ये गेंदबाजी लाइन-अप बहुत अलग दिखाई देगा। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को एक और डेथ बॉलर की तलाश करनी चाहिए जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी कर सके।

गंभीर ने कहा, वर्ल्ड कप से 6-7 महीने पहले द्विपक्षीय सीरीज अधिक प्रासंगिक नहीं है। भारत अपने गेंदबाजों को टेस्ट करना चाहेगा। आप देखना चाहेंगे कि आपकी डेथ बॉलिंग कितनी मजबूत है। इसके अलावा जब टी-20 वर्ल्ड कप कब आएगा, तो जसप्रीत बुमराह के साथ एक और विकल्प कौन हो सकता है? नतीजों से ज्यादा इन चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- जाने कौन है Kumar Kushagra जिनकी लोग धोनी से कर रहे हैं तुलना? IPL 2024 ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली

close whatsapp