रोहित की सेना ने बांग्लादेश को दिखाए दिन में तारे, कानपुर की पिच पर चमके टीम इंडिया के कई सितारे - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित की सेना ने बांग्लादेश को दिखाए दिन में तारे, कानपुर की पिच पर चमके टीम इंडिया के कई सितारे

कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।

Team India (Pic Source-X)
Team India (Pic Source-X)

कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बता दें कि, दूसरे टेस्ट में पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर की खेल हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से खेल के दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी। कानपुर टेस्ट के खेल के चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को उनकी पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट किया, जिसके बाद मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी को 9 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी।

बांग्लादेश की ओर से उनकी पहली पारी में मोमिनुल हक ने 107* रन बनाए। मोमिनुल हक के अलावा कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 31 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके। इसके बाद मेजबान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 72 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 68 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

विराट कोहली ने 47 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 39 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट झटके।

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की

पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 146 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से शादमान इस्लाम ने 50 रन बनाए, जबकि मुशफिकुर रहीम ने 37 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके।

टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 95 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने तीन विकेट खोकर बना लिया। टीम की ओर से विराट कोहली ने 29 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 51 रनों की तूफानी पारी खेली। बता दें कि, यह भारत की अपने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। उन्होंने 2013 से 2024 तक अपने घर में एक भी टेस्ट सीरी़ज में हार नहीं झेली है।

 

close whatsapp
27 साल के हुए ऋषभ पंत, क्रिकेट में उनके खास रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनानी वाली बल्लेबाज- IPL 2025: गुजरात टाइटंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन भारत के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज- IPL 2025: मुंबई इंडियंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: वो 6 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स जिन्हें अनकैप्ड के रूप में किया जाएगा रिटेन विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 27 हजार रन, टूटा तेंदुलकर का रिकॉर्ड IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन