कोरोना ने डाल ही दिया भारत के साउथ अफ्रीका दौरे में खलल - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोरोना ने डाल ही दिया भारत के साउथ अफ्रीका दौरे में खलल

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए शेड्यूल फिर से होगा घोषित होगा।

Indian cricket team. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)
Indian cricket team. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)

कोरोना के नए वेरिएंट से साउथ अफ्रीका में हाहाकार मचा है, इस बीच टीम इंडिया को वहां लंबे क्रिकेट दौरे पर जाना है। भारतीय क्रिकेट के इस दौरे को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसके तहत इस दौरे पर काफी ज्यादा बदलाव होंगे और इसका असर मुकाबलों की तारीखों के साथ-साथ टीम इंडिया के रवाना होने पर भी पड़ेगा।

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे में हो गया है बड़ा बदलाव!

साउथ अफ्रीका से कोरोना के बेहद खतरनाक वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ की शुरूआत हुई है, जिसने कई प्रमुख सीरीज पर ब्रेक लगाने का काम किया है। लेकिन इस वायरस के बीच भी ‘इंडिया ए’ वहां पर अपनी सीरीज खेल रही है, जिसके लिए अफ्रीका क्रिकेट BCCI का शुक्रिया अदा कर चुका है। साथ ही अफ्रीका सरकार ने BCCI को कहा है कि सीनियर टीम इंडिया का दौरा कड़े बायो बबल के बीच ही होगा।

*साउथ अफ्रीका दौरे के लिए शेड्यूल फिर से होगा घोषित होगा।
*इस शेड्यूल में टेस्ट और वनडे की तारीखों का होगा ऐलान।
*लेकिन 4 मैचों की टी-20 सीरीज बाद में खेली जाएगी- रिपोर्ट।
*BCCI सचिव जय शाह ने दी सीरीज को लेकर ये अहम जानकारी।

टीम में भी होंगे बड़े बदलाव?

दूसरी ओर अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इस टीम को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। जहां ये रिपोर्ट रहाणे के लिए बुरी खबर लेकर आई है, तो रोहित शर्मा को टेस्ट में नई जिम्मेदारी देने की तैयारी बोर्ड शायद कर चुका है।

*अजिंक्य रहाणे से BCCI वापस ले सकती है टेस्ट फॉर्मेट की उप-कप्तान।
*हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार साउथ अफ्रीका दौरे से रोहित को दी जाएगी टेस्ट की उप-कप्तानी।
*रहाणे सिर्फ खेलते हैं टेस्ट फॉर्मेट और उसमें भी हो रहे हैं बल्ले से लगातार फेल।
*हाल ही में रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से भी किया था निराश।