अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए यह रही भारत की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए यह रही भारत की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI

आज हम आपको बताते हैं तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI के बारे में।

Team India (Photo Source: Getty Images)
Team India (Photo Source: Getty Images)

भारत ने अफगानिस्तान को तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से हराया था। यही नहीं दूसरे टी20 को भी मेजबान ने 6 विकेट से जीता था। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस तीसरे टी20 को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। आज हम आपको बताते हैं तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI के बारे में।

ओपनर बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

रोहित शर्मा ने पहले टी20 मैच में काफी लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वापसी की थी। हालांकि पहले मैच में वो बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। यही नहीं दूसरे मैच में भी भारतीय कप्तान अपना खाता नहीं खोल पाए। अब तीसरे और अंतिम मुकाबले में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर जरूर बनना चाहेंगे।

रोहित शर्मा के साथ तीसरे टी20 में भी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टी20 मुकाबले में जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए थे।

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरे टी20 में काफी अच्छी वापसी की और अपनी टीम के लिए 16 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए। वो तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भी बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में वनडे मैच में संजू सैमसन ने शतक जड़ा था। उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं संजू सैमसन का रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में भी जबरदस्त रहा है।

तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तमाम लोगों का दिल जीता है। यह दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रिंकू सिंह की बात की जाए तो तमाम लोगों का यही कहना है कि इस साल वेस्टइंडीज और USA में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह को भी भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।

ऑलराउंडर: शिवम दुबे और अक्षर पटेल

Shivam Dube. (Photo Source: BCCI)
Shivam Dube. (Photo Source: BCCI)

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में शिवम दुबे ने काफी अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले गेंदबाजी से धमाल मचाया था और फिर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक भी बनाया था। यही नहीं दूसरे टी20 में भी शिवम दुबे ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी। शिवम दुबे इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और तीसरे टी20 में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने दी है। उन्होंने सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

गेंदबाज: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

Arshdeep Singh. (Image Source: BCCI)
Arshdeep Singh. (Image Source: BCCI)

कुलदीप सिंह का प्रदर्शन भारतीय टीम की ओर से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। साल 2023 पूरी तरह से कुलदीप यादव के नाम ही रहा था और 2024 में भी अभी तक उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ने भी बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की कमी टी20 क्रिकेट में नहीं खलने दी है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?