दूसरे टी20 में ये है भारत और आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, ऐसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरे टी20 में ये है भारत और आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, ऐसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

Team India
Team India (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा और सीरीज का अंतिम टी20 मैच बुधवार की शाम को बेगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। आस्ट्रेलिया का मुख्य उद्देश्य इस मैच को सीरीज अपने नाम करना होगा। इससे वह भारत से एक तरह से हाल में हुई हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं भारत के लिए यह मैच इसलिए महत्वपूर्ण है कि वह अपने घर में सीरीज हारकर अपनी शान में बट्टा नहीं लगवाना चाहेगा।

बीबीएल में खेल कर आये मैक्सवेल और डी आर्सी शार्ट उठा रहे हैं फायदा

सीरीज शुरू होने से पहले मैक्सवेल और डी आर्सी शार्ट आस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग में खेल रहे थे। पहले मैच में उसी का उन्हें लाभ मिला और उन्होंने अपनी टीम को अच्छा सहयोग दिया। वहीं भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड में टी20 खेला है और कुछ खिलाड़ी तो बिना किसी प्रैक्टिस के ही मैदान मे ंउतरे थे, जिसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखा था।

भारत कोई नया प्रयोग नहीं करेगा

भारत विश्व कप से पहले अंतिम सीरीज में अपने सभी संभावित खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका देना चाहता है। इसलिये इस सीरीज को इतना प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाए हुए है लेकिन इसके बावजूद वह इस मैच को किसी भी सूरत में गंवाना नहीं चाहता है। रोट्रेट प्रणाली के प्रयास में पहला मैच भारत को गंवाना पड़ा लेकिन अब भारत इस दूसरे मैच के साथ इस तरह का कोई नया प्रयोग नहीं करना चाहेगा।

कोहली ने दिया संकेत, कर सकते हैं चौंकाने वाला बदलाव

इस बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया है कि वह इस सीरीज में टीम में कुछ चौंकाने वाला बदलाव करेंगे और वह ऐसा करके आस्ट्रेलिया टीम पर दबाव बनाना चाहेेंगे। यदि ऐसा होता है तो आस्ट्रेलिया की टीम आगामी 5 वनडे मैचों की सीरीज में दबाव में आ जाएगी। आस्ट्रेलियाई टीम अपने जबर्दस्त प्रदर्शन के बल पर भारत की सरजमीं पर टी20 सीरीज को जीतने के लिए नई इबारत लिखना चाहेंगे। इस पिच पर बॉल नार्मल आती है। बेगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम की यह पिच सपाट है और इसमें पिछले एक-डेढ़ साल में भारी बदलाव आया है।

क्या होगी भारत की रणनीति

भारत अपने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम देना चाहेगा और उनकी जगह पर शिखर धवन की वापसी होगी। विश्व कप से पहले होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच में शिखर धवन केएल राहुल के साथ ओपन करते नजर आयेंगे। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे और इसके बाद ऋषभ पंत और धोनी का नंबर आएगा। दिनेश कार्तिक को बेंच पर बैठा दिया जाएगा। उनकी जगह पर आलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया जा सकता है। उमेश यादव की जगह सिद्धार्थ कौल को लिया जाएगा। कौल को न्यूजीलैंड में कोई मौका नहीं दिया गया था। इस बार उन्हें अवश्य खिलाया जाएगा। युजवेंन्द्र चहल, मयंक मारकंडे क्रुणाल पांड्या के साथ खेलना जारी रखेंगे।
प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक / विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, सिद्दार्थ कौल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मयंक मारकंडे।

आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं होगा बदलाव

आस्ट्रेलिया अपनी टीम में किसी तरह को कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकाम्ब ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे। आरोप फिंच की फार्म अवश्य ही टीम की चिंता का कारण है लेकिन कप्तान मुख्य भूमिका नहीं निभायेंगे। ग्लेन मैक्सवेल नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे। पहले मैच में नाकाम रहने वाले टर्नर को एक मौका और दिया जा सकता है। बॉलिंग अटैक इसके बेस्ट बॉलर मार्कस स्टोइनिस और आलराउंडर पैट कमिंस, झेय रिचर्डसन, नाथन कोल्टर निले, जेसन बेहरेन्ड्राफ और एडम जम्पा के कंधे पर रहेगा।
संभावित एकादश: मार्कस स्टोइनिस, डी’आर्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, झे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा।

इन खिलाड़ियों पर रहेगा फोकस

केएल राहुल पहले टी20 मैच में जब वापस आये। उन्होंने अपनी फार्म में वापसी कर अच्छा प्रदर्शन किया था। केएल राहुल के अर्धशतक ने भारत को बहुत बड़ी राहत दी है। बेंगलुरु में केएल राहुल को दूसरा मौका मिलेगा जिसमें वह अपना और श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। आस्ट्रेलिया के पांच विशेषज्ञ बॉलरों में से एक मार्कस स्टोइनिस पर लोेगों की विशेष नजरें होंगी। बीबीएल में वह डी आर्सी शॉर्ट के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह इस मैच में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहेंगे।

कौन कितने पानी में

दोनों देशों के बीच अब तक 19 मैच खेले गये हैं। इनमें से भारत ने 11 मैच जीते हैं। आस्ट्रेलिया ने 7 मैच जीते हैं। एक मैच का फैसला नहीं हो सका है। भारत कभी टी20 सीरीज आस्ट्रेलिया से नहीं हारा है।

प्रसारण कहां होगा

टीवी-स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी
लाइव स्ट्रीमिंग-हॉटस्टार
मैच का समय- शाम 7 बजे ।

close whatsapp