भारत के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद David Warner ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा-लगता है किसी ने....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद David Warner ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा-लगता है किसी ने…….

भारत के खिलाफ मुकाबले में डेविड वार्नर (David Warner) ने इस मुकाबले में 53 गेंदों का सामना कर 52 रन बनाए।

David Warner (Photo Source: Twitter)
David Warner (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते शुक्रवार (22 September) को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता। वहीं इस मुकाबले में कंगारू टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर का प्रदर्शन कमाल का रहा। बता दें डेविड वार्नर (David Warner) ने इस मुकाबले में 53 गेंदों का सामना कर 52 रन बनाए।

इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। वार्नर ने 98.11 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। उनकी शानदार पारी की बदलौत कंगारू टीम 10 विकेट की नुकसान पर 276 रन बना सकी। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 94 रन की पार्टनरशिप की। दरअसल  2023 में, वार्नर ने सात वनडे मैचों में 40.14 की औसत से 281 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

डेविड वार्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक खास तस्वीर शेयर की

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 उनका बेस्ट स्कोर रहा है। वहीं भारत के खिलाफ मैच के बाद डेविड वार्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच की है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की ओपनर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, आज कोई एसी चालू करना भूल गया, जिससे मुझे बहुत परेशानी हुई।

वहीं वार्नर के इस पोस्ट का जवाब देते हुए, उनकी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा कि, अगला मैच इंदौर में है, उम्मीद है कि वहां माहौल ठंडा होगा, डेवी। दरअसल मोहाली में इतनी गर्मी और उमस थी कि, भारत के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को भी तीन ओवर के बाद मैदान छोड़ना पड़ा।

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत कर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

यहां पढ़ें: काशी में Sachin Tendulkar ने PM नरेंद्र मोदी को दिया बड़ा ही खास गिफ्ट, वायरल हुआ वीडियो

close whatsapp