Shubman Gill ने रचा इतिहास, अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, कई दिगज्जों को छोड़ा पीछे - क्रिकट्रैकर हिंदी

Shubman Gill ने रचा इतिहास, अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, कई दिगज्जों को छोड़ा पीछे

Shubman Gill 35 पारियां पूरी करने के बाद एक दिवसीय इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत का प्रदर्शन कमाल का रहा है। दरअसल शुभमन गिल (Shubman Gill)  इन दिनों काफी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

दरअसल गिल 35 पारियां पूरी करने के बाद एक दिवसीय इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने यह उपलब्धि 1900 रन बनाने के बाद हासिल कर ली है। गिल से पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी हाशिम अमला के नाम था। बता दें उन्होंने 35 पारियों के बाद 1844 रन बनाए थे।

शुभमन गिल ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि 

गिल ने इस मुकाबले में शतक भी जड़ा। उन्होंने 92 गेंदों का सामना कर शतक बनाया और इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए महंगा साबित हुआ।

दरअसल ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने शतक जड़ा और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 200 रन का पार्टनरशिप भी किया। चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले अय्यर ने भी इस मैच में शतक जड़ा। वहीं भारतीय टीम में एक बदलाव भी देखने को मिला। दरअसल, जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidha Krishna) की एंट्री हुई। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बदलाव देखने को मिले।

बता दें पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। कमिंस इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। वहीं मिचेल मार्श को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।  जॉश हेजलवुड की वापसी हुई है। वहीं इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव को ब्रेक दिया गया है।

यहां पढ़ें: दूसरो को नीचा दिखाने से अच्छा है खुद पर ध्यान दें- Kuldeep Yadav ने फैन के ट्वीट पर दिया बड़ा रिएक्शन

close whatsapp