IND vs IRE 2nd T20 2023: प्री मैच रिव्यू, Playing XI, लाइव स्ट्रीम और सभी अपडेट्स, जानें यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs IRE 2nd T20 2023: प्री मैच रिव्यू, Playing XI, लाइव स्ट्रीम और सभी अपडेट्स, जानें यहां

बीते शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 2 रनों से जीता।

IRE vs IND (Photo Source: Twitter)
IRE vs IND (Photo Source: Twitter)

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच बीते शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसे भारतीय टीम ने 2 रनों से जीता। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) ने यह मुकाबला DLS मेथड के जरिए जीता।

पहले मुकाबले में भारत ने 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के कारण खेल बीच में ही रोकना पड़ा। हालांकि, DLS मेथड के अनुसार यह मुकाबला भारत के नाम रहा। आयरलैंड की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी क्रेग यंग (Craig Young) ने की। वहीं टीम इंडिया की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी कप्तान जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने की।

लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज में भारत की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं पॉल स्टर्लिंग के नेतृत्व में पहला मैच हारने के बाद आयरलैंड (Ireland) की टीम हर हाल में दूसरा टी20 मैच जीतना चाहेगी।

ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं दूसरे टी20 मैच से जुड़े कुछ अपडेट्स पर

पिच रिपोर्ट और कंडीशन (Pitch Reports and conditions)

मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है। हालांकि यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए भी अच्छी है। साथ ही तेज गेंदबाज यहां मौसम का फायदा उठा सकते हैं। बता दें इस मैदान पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं।

IND बनाम IRE के लिए संभावित प्लेइंग XI (IND vs IRE Probable Playing XI)

आयरलैंड (IRE)

आयरलैंड टीम दूसरे टी20 मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी, क्योंकि उन्होंने पिछले मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की थी। इसलिए वे आगामी मैच में पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी की अनुभवी सलामी जोड़ी के साथ ही शुरुआत कर सकते हैं।

Playing XI:

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

भारत (IND)

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम दूसरे टी20 मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में रहेगी। इसलिए टीम इंडिया दूसरे टी20 मुकाबले में भी बदलाव नहीं करना चाहेगी।

Playing XI:

यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

IRE बनाम IND हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IND vs IRE Head to Head Record)

भारत और आयरलैंड के बीच 6 टी20 मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं।

IND बनाम IRE प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स (IND vs IRE Broadcast and Live Streaming Details)

मैच का समय: भारतीय समयानुसार (IST) शाम 07:30 बजे

लाइव प्रसारण: स्पोर्ट्स18 (Sports 18)

लाइव स्ट्रीमिंग: Jio Cinema

यहां पढ़ें: क्या एशेज 2025 में हिस्सा लेंगे उस्मान ख्वाजा? ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने रिटायरमेंट प्लान पर दिया बड़ा बयान

close whatsapp