Breaking News: भारत-पाकिस्तान मैच हुआ रद्द, दोनों देशों के फैंस ने श्रीलंका में मचाया बवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Breaking News: भारत-पाकिस्तान मैच हुआ रद्द, दोनों देशों के फैंस ने श्रीलंका में मचाया बवाल

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा।

india vs pakistan (pic source-twitter)
india vs pakistan (pic source-twitter)

एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कल पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। अब सभी फैंस की नजरें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर है। यह मुकाबला 2 सितंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच इस महामुकाबले से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

दरअसल पल्लेकेले में पिछले दो दिनों से काफी भारी बारिश हो रही है और अगर विभिन्न वेदर ऐप्स पर भरोसा किया जाए, तो शनिवार (2 सितंबर) को वहां भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को सबसे कम बारिश होने की प्रतिशत 91% है। ऐसे में मैच होने की उम्मीद बेहद ही कम है।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया

अगस्त-सितंबर के दौरान श्रीलंका में काफी ज्यादा बारिश होती है। यही कारण है कि इन दो महीनों के दौरान क्रिकेट मैच कम ही होते हैं। आपको बता दें कि, पल्लेकेले में अब तक 33 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं और उनमें से केवल तीन अगस्त-सितंबर के दौरान हुए हैं, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मानसून के मौसम के कारण इस दौरान क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने से बचता है।

तो फिर सबसे बड़ा सवाल ये है कि, इस समय एशिया कप क्यों हो रहा है? यह अंतिम समय में लिया गया निर्णय था। जब यह स्पष्ट हुआ कि भारत को पाकिस्तान की यात्रा के लिए सरकारी मंजूरी नहीं मिलेगी, तो एशियाई क्रिकेट परिषद ने हाइब्रिड मॉडल अपनाया। मौसम की भविष्यवाणी के बावजूद एशिया कप 2023 के अधिकांश मैचों को श्रीलंका ले जाना पड़ा।

अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

फैंस के लिए एकमात्र राहत की बात यह है कि यह 50 ओवर वाला मैच है और अगर बारिश होती है तो ग्राउंड स्टाफ को मैदान को ठीक करने के लिए काफी समय मिलेगा। अगर बारिश कम होती है तो दोनों टीमों के बीच 20 ओवर का मुकाबला हो सकता है। लेकिन अगर ये भी संभव नहीं हुआ तो भारत और पाकिस्तान को आपस में अंक बांटने होंगे। इसके बाद पाकिस्तान सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर जाएगा क्योंकि वे पहले ही ग्रुप ए की दूसरी टीम नेपाल को हरा चुके हैं। वहीं भारत को अगले दौर में आगे बढ़ने के लिए अपने ग्रुप मैच में नेपाल को हराना होगा।

यह भी पढ़ें: विराट और रोहित के नाम पर टीम इंडिया को डरा रहा है ये पूर्व क्रिकेटर

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज