कहीं रद्द तो नहीं हो जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे - क्रिकट्रैकर हिंदी

कहीं रद्द तो नहीं हो जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे

तीन मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।

Feroz Shah Kotla
Feroz Shah Kotla. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने रविवार (9 अक्टूबर) को रांची में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। अब दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी।

दक्षिण अफ्रीका ने पहला मुकाबला महज नौ रन के अंतर से जीता। टीम इंडिया के सामने उस मैच में 250 रनों का लक्ष्य था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी। श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो सके।

वहीं दूसरे मैच में रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्कराम के अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में, ईशान किशन ने 84 गेंदों में 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 111 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए और टीम इंडिया को एक आसान जीत दिलाई।

सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन वहां के मौसम को देखते हुए यह मैच हो पाएगा या नहीं यह कह पाना अभी मुश्किल है।

तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है। बारिश के चलते लखनऊ में खेला गया पहला वनडे मुकाबला 40-40 ओवर का खेला गया था। दिल्ली में मंगलवार को 40 फीसदी बारिश का अनुमान है। Weather.com के मुताबिक मैदान पर बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश के आसार सुबह में दिख रहे हैं लेकिन दिन में भी वर्षा होने की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा ह्यूमिडिटी 68 फीसदी रह सकती है। शाम के समय 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मैच के दौरान तापमान 21 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

close whatsapp