वर्ल्ड कप 2023: आर अश्विन होंगे टीम इंडिया के X फैक्टर, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023: आर अश्विन होंगे टीम इंडिया के X फैक्टर, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान

भारत अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

Ravi Ashwin and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Ravi Ashwin and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। दो बार की चैंपियन टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

आपको बता दें कि रवि अश्विन का ये तीसरा वर्ल्ड होगा। हालांकि जब वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तब टीम में उनका नाम नहीं था। लेकिन अक्षर पटेल को एशिया कप के दौरान चोट लगी उसके बाद अश्विन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया।

भारतीय टीम के पास इस समय विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं- सुनील गावस्कर

इंडिया टुडे के हवाले से सुनील गावस्कर ने कहा कि, भारत की टीम में कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं। नई गेंद से शुरुआत करने के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं। मुझे नहीं पता कि ये तीनों वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, लेकिन ये तीनों विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। हमने देखा कि राजकोट में बुमराह की गेंदबाजी पर पिटाई पर हुई लेकिन वह इतने अनुभवी हैं कि इस तरह गलती दोहराएंगे नहीं।

गावस्कर ने आगे कहा, ‘लेकिन यह चिंता की बात नहीं है। यह बीच के ओवरों की बात है… हमने देखा कि पिच कितनी अच्छी थी कि खिलाड़ी आसानी से खेल रहे थे और गेंद भी कोई हरकत नहीं कर रही थी। न टर्न से मदद थी और न बाउंस से. और यहां अश्विन अपने अनुभवी और चतुराई से बहुत अहम किरदार निभा सकते हैं।

मुझे पक्का नहीं पता कि टीम इंडिया उन्हें बड़े मैचों के दौरान प्लेइंग इलेवन में जगह देगी या नहीं लेकिन वह एक ऐसे गेंदबाज हैं। जो आपको बीच के ओवरों में विकेट दिला सकते हैं। वह पार्टनरशिप नहीं बनने देंगे और विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक सकते हैं।’

यह भी पढ़े :वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले जॉर्ज बेली ने डेविड वार्नर को लेकर दिया बड़ा बयान

close whatsapp