रविचंद्रन अश्विन ने तो अभी से मान लिया है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत ही जीतेगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रविचंद्रन अश्विन ने तो अभी से मान लिया है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत ही जीतेगा

इसी साल यानी 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसको लेकर सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही है।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)

इसी साल यानी 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसको लेकर सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही है। बता दें, भारत भी इस शानदार टूर्नामेंट से पहले कई वनडे मुकाबले खेल रही है और उसमें शानदार प्रदर्शन भी कर रही है।

तमाम लोगों का यही मानना है कि भारत इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है। खुद भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी यही बयान दिया, हालांकि उनका यह भी कहना है कि अलग-अलग वेन्यू की वजह से टीम को थोड़ी बहुत परेशानी भी हो सकती है।

बता दें, 2023 की शुरुआत भारतीय टीम की काफी शानदार हुई। उन्होंने अभी तक कुल 4 वनडे मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है। रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो को साझा करते हुए कहा कि 18 वनडे मुकाबलों में भारत ने 14 अलग-अलग वेन्यू में खेले हैं और यह चीज बाद में काफी दिक्कत दें सकती है।

2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत का वनडे रिकॉर्ड जो घर में खेला गया है वो काफी शानदार है: रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, ‘2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत का वनडे घर का रिकॉर्ड काफी कमाल का रहा है। भारत ने उन सभी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की जो उनके घर में आए जैसे वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका। 2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत का घर का रिकॉर्ड 14-4 है।’

अगर आप तुलना करें तो भारत ने 18 वनडे मुकाबलों में 14 मुकाबले अलग-अलग वेन्यू में खेले हैं। वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में बहुत ही कम वेन्यू में मैच खेले हैं और इसी वजह से इन दो टीमों के पास काफी अनुभव है।

देखिए अलग-अलग जगह की अलग-अलग परिस्थितियां होती है और यह भारत के लिए अच्छी भी साबित हो सकती है और बुरी भी। सबसे बेहतरीन बात यही है कि भारत को इन पिचों के बारें में काफी अच्छी तरह से पता है।’

भारतीय टीम इस समय अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है।

close whatsapp