वेलिंग्टन में बारिश के बीच फुट वॉलीबॉल का मजा उठाते हुए दिखे भारतीय और न्यूजीलैंड खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेलिंग्टन में बारिश के बीच फुट वॉलीबॉल का मजा उठाते हुए दिखे भारतीय और न्यूजीलैंड खिलाड़ी

इंडियन क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो साझा कर रहा है।

Yuzvendra Chahal, Sanju Samson and Ish Sodhi (Pic Source-Twitter)
Yuzvendra Chahal, Sanju Samson and Ish Sodhi (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज यानी 18 नवंबर को तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच वेलिंग्टन में खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। इसी बीच एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी फुट वॉलीबॉल खेलते हुए दिख रहे हैं।

बता दें, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि आज पहले टी-20 मैच में बारिश खलल डाल सकती है और ऐसा ही देखने को मिला। बता दें, पहला टी-20 वेलिंग्टन में खेला जाना है। दूसरा माउंट मॉन्गनुई और तीसरा नेपियर में खेला जाना है। इस तीन मुकबलों की टी-20 सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। टी-20 टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है जबकि वनडे टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।

भारतीय खिलाड़ी को फुट वॉलीबॉल का लुफ्त उठाते हुए देखा गया

इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आपस में फुट वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे। दोनों टीमें यही दुआ कर रही थी कि बारिश जल्द से जल्द बंद हो जाए और पहला टी-20 मैच शुरू हो सके। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीम में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और ईश सोढ़ी हैं जबकि दूसरी तरफ टिम साउदी और उनके साथ दो लोग और हैं। दोनों टीमें फुट वॉलीबॉल का लुफ्त उठा रही हैं।

यहां देखिए वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

close whatsapp