Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 1- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Shaheen Afridi, Sri Lanka and Shreyanka Patil. (Image Source: Getty Images/WPL)
Shaheen Afridi, Sri Lanka and Shreyanka Patil. (Image Source: Getty Images/WPL)

1. पाकिस्तान के Shaheen Afridi ने टी-20 क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टी-20 मैच के पहले ओवर में 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। शाहीन अफरीदी ने 30 जून को जारी टी-20 ब्लास्ट 2023 के 113वें मैच में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए पारी के पहले ही ओवर में वार्विकशायर के एलेक्स डेविस, क्रिस बेंजामिन, डैन मूसली और एड बर्नार्ड को आउट कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

2. CWC Qualifier 2023 में नीदरलैंड पर 21 रनों की जीत के साथ श्रीलंका सुपर सिक्स की अंकतालिका में टॉप पर पहुंची

धनंजय डी सिल्वा (93) के तूफानी अर्धशतक, महेश तीक्षणा (28 रन और 3/31) और वानिंदु हसरंगा (20 रन 2/53) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत श्रीलंका ने 30 जून को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 के सुपर सिक्स मैच में नीदरलैंड को 21 रनों से हराया। इस जीत के साथ श्रीलंका क्रिकेट टीम ग्रुप बी की पॉइंट टेबल में आठ अंको के साथ टॉप पर आ गई है। श्रीलंका का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 जुलाई को है।

3. मथीशा पथिराना और रिले रोसौव TKR के साथ करने जा रहे हैं CPL डेब्यू

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के ड्राफ्ट में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) द्वारा चुने जाने के बाद श्रीलंकाई स्टार मथीशा पथिराना और दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रिले रोसौव इस सीजन अपना CPL डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। 20 वर्षीय पथिराना ड्वेन ब्रावो के साथ एक बार फिर से जुड़ेंगे, क्योंकि वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ एक-साथ काम कर चुके हैं।

4. महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रही हैं श्रेयंका पाटिल

युवा ऑफ-स्पिनर श्रेयंका पाटिल को गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स द्वारा आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) 2023 के लिए साइन किया गया है, और इसी के साथ वह WCPL में खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। यह टूर्नामेंट कैरेबियन द्वीप में 31 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जाएगा।

5. Ashes 2023: चोटिल कंधे के साथ लॉर्ड्स टेस्ट में खेलना जारी रखेंगे ओली पोप

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने कहा कि उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज ओली पोप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज 2023 टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान फिर से कंधे में चोट लगने के बावजूद इस मैच में खेलना जारी रखेंगे।

6. आईपीएल 2023 में जीत को लेकर CSK का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 30 जून को एक वीडियो शेयर किया है, जहां आईपीएल 2023 फाइनल के अंतिम क्षणों को दिखाया गया है, जब रवींद्र जडेजा गुजरात टाइटंस के खिलाफ विनिंग रन बनाते हैं। इस वीडियो में जीत के बाद रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी गले मिलते हुए भी नजर आए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. Dream 11 बना नया टाइटल स्पॉन्सर, अब टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU’S की जगह दिखेगा ड्रीम 11 का लोगो

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब BYJU’S की जगह Dream 11 का लोगो नजर आएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 14 जून को टीम की नई जर्सी के स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी किया था, और अब Dream 11 कथित तौर पर टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर बन गई है। उन्होंने BCCI से स्पॉन्सरशिप के अधिकार 358 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. एबी डिविलियर्स ने फाफ डु प्लेसिस को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- हमने स्कूल में पांच साल तक…

एबी डिविलियर्स ने बताया फाफ डु प्लेसिस बहुत ज्यादा आलसी था। उसे अपना स्कूलवर्क पसंद नहीं था। वह बस पूरे दिन क्रिकेट के मैदान पर रहना चाहता था और लड़कों के साथ रग्बी खेलना चाहता था। वह कहता था, ‘मैं अभी-अभी बड़ा हुआ हूं और मैं कभी भी किसी चीज को जाने नहीं दे सकताम सब एन्जॉय करूंगा’। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. Ashes 2023: ‘आप मनोरंजन को मूर्खता के साथ मिक्स नहीं कर सकते’: Michael Vaughan ने बैजबॉल अप्रोच को लेकर फिर निकाली भड़ास

Michael Vaughan ने बैजबॉल अप्रोच का सही से उपयोग नहीं करने के लिए इंग्लैंड टीम की आलोचना की और कहा बैजबॉल का मतलब मूर्खतापूर्ण खेलना नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे छह विकेट होने के बाद भी केवल 53 रन बना पाई, जिसके बाद वॉन ने यह बयान दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में लाइव मैच के दौरान Marnus Labuschagne की गंदी हरकत देख आप भी रह जाएंगे दंग

मार्नस लाबुशेन क्रिकेट जगत के सबसे दिलचस्प पात्रों में से एक हैं, और वह मुंह में च्यूइंग गम रखे बिना शायद ही कभी मैदान पर उतरते हैं, और उनकी इसी आदत ने उन्हें एक बार फिर लोगों की नजरो में मजाक और आलोचना का पात्र बना दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में हंगामे के बाद विंबलडन ने बढ़ाई सुरक्षा, खिलाड़ियों को दी यह साफ चेतावनी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच इस वक्त लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, और पहले दिन के खेल के दौरान मैदान में कुछ प्रदर्शनकारी घुस आए थे। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों का यह ग्रुप हाल ही में ग्रैंड नेशनल और वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप में भी बाधा डालने पहुंचा था। जिसे देखते हुए विंबलंडन के आयोजक भी हाई अलर्ट पर है ताकि टूर्नामेंट के दौरान ऐसी घटना घटें, तो वे उसे रोकने के लिए तैयार रहे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp