जीत के एक महीने बाद CSK ने सोशल मीडिया पर शेयर किया यह वीडियो, हो जाएंगे आप इमोशनल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जीत के एक महीने बाद CSK ने सोशल मीडिया पर शेयर किया यह वीडियो, हो जाएंगे आप इमोशनल

आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Chennai Super Kings (Photo Source: IPL)
Chennai Super Kings (Photo Source: IPL)

आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में गुजरात टाइटंस को मात देकर पांचवें आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था। आपको बता दें बारिश से बाधित आईपीएल फाइनल 29 मई को शुरू हुआ था। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 मई को खिताब अपने नाम किया।

रवींद्र जडेजा ने 6 गेंदो में 15 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। जीत के बाद रवींद्र जडेजा का कहना था कि यह जीत सिर्फ माही भाई के लिए हैं। जीत के एक महीने बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

30 मई को CSK ने जीता था पांचवां आईपीएल टाइटल

आईपीएल 2022 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। टीम ने पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर जगह बनाई थी। पिछले सीजन धोनी ने कहा था कि टीम मजबूती से वापसी करेगी और चेन्नई सुपर किंग्स ने ठीक वैसा करके दिखाया। महेंद्र सिंह धोनी पूरे सीजन के दौरान घुटने की चोट से जूझते हुए नजर आए।

लेकिन उन्होंने टीम के लिए शानदार समर्पण दिखाया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। अंबाती रायडू, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। लेकिन अंत तक मामला गंभीर हो गया था।

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी दो गेंदो में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। फिर क्रीज पर मौजूद रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदो में छक्का और चौका जड़ टीम को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में जीत के बाद रवींद्र जडेजा और धोनी गले मिलते हुए नजर आए, जो वीडियो का सबसे बड़ा हाइलाइट है।

यह भी पढ़े- Dream 11 बना नया टाइटल स्पॉन्सर, अब टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU’S की जगह दिखेगा ड्रीम 11 का लोगो

यहां देखें CSK द्वारा साझा किया गया वो वीडियो-

आईपीएल 2023 से ही चर्चा जोरों पर थी कि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। लेकिन धोनी ने फाइनल जीतने के बाद कहा कि वह अपने फैंस के लिए एक सीजन खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें धोनी ने आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद अपने घुटने की सर्जरी करवाई है।

close whatsapp