लॉर्ड्स टेस्ट में हंगामे के बाद विंबलडन ने बढ़ाई सुरक्षा, खिलाड़ियों को दी यह साफ चेतावनी
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन टी ब्रेक तक 172 रनों की बढ़त बना ली है।
अद्यतन - जून 30, 2023 8:35 अपराह्न
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा टेस्ट मैच इस वक्त लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पहले दिन के खेल के दौरान लॉर्ड्स के मैदान में एक प्रदर्शनकारी घुस आए थे। जिन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने मैदान से बाहर किया था। आपको बता दें प्रदर्शनकारियों का यह ग्रुप हाल ही में ग्रैंड नेशनल और वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप में भी बाधा डालने पहुंच गए थे।
इसलिए विंबलंडन के आयोजक भी इस वक्त हाई अलर्ट पर है। ताकि टूर्नामेंट के दौरान ऐसी घटना घटें तो वह उसे रोकने के लिए तैयार रहे। इंग्लैंड क्रिकेट क्लब ने टेनिस खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी है कि वो जॉनी बेयरस्टो जैसी हरकत मैदान में ना दोहराए और प्रदर्शनकारियों से दूरी बनाकर रखें।
विंबलडन में बढा दी गई है सुरक्षा
भविष्य में परिस्थितियों से निपटने के लिए ऑल इंग्लैंड क्लब ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और British Grand Prix के आयोजन स्थल सिलवरस्टोन के लिए आधिकारिक जानकारी जारी कर दी है। इंग्लैंड क्ल्ब के ऑपरेशन डायरेक्टर Michelle Dite ने हाल ही में सिक्योरिटी प्लान के बारे में बात की।
Michelle Dite ने Independent पर बात करते हुए कहा, ‘पूरे साल हम मेट्रोपॉलिटन पुलिस और अन्य संस्थानों के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चैंपियनशिप यशासंभाव सुरक्षित हो और हमारी योजनाएं और उपाय खतरे के स्तर और जोखिमों के अनुरूप हो। अन्य खेल आयोजनों में जो हुआ है उसके आधार पर हमारे प्रमुख साझेदारों की सलाह पर हमने अपनी सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की है, जिन्हें अब चैंपियनशिप के लिए बढ़ा दिया गया है।’
यह भी पढ़े- Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में लाइव मैच के दौरान Marnus Labuschagne की गंदी हरकत देख आप भी रह जाएंगे दंग
ऐसा है लॉर्ड्स टेस्ट मैच का अब तक हाल
वहीं बात दूसरे टेस्ट मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 416 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। स्टीव स्मिथ ने (110 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। वहीं ओली रॉबिन्सन और जोश टंग ने 3-3 विकेट लिए थे। पहली पारी में इंग्लैंड 325 रनों पर ऑलआउट हो गई है।
बेन डकेट ने (98 रन) और हैरी ब्रूक ने (50 रन) की पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, वहीं ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन टी ब्रेक तक 172 रनों की बढ़त बना ली है।