फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह फिट हुए विराट कोहली, बैटिंग कोच ने किया कंफर्म - क्रिकट्रैकर हिंदी

फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह फिट हुए विराट कोहली, बैटिंग कोच ने किया कंफर्म

इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने चार विकेट से अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि, घुटने में चोट लगने की वजह से भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पहले वनडे में भाग नहीं ले पाए थे। उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया था, जिन्होंने 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। अब दूसरे वनडे मैच से पहले विराट कोहली की चोट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

विराट के आने पर कौन होगा बाहर

भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इस बात की पुष्टि की है कि विराट कोहली दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें इस मैच में खेलते हुए भी देखा जा सकता है। हालांकि, तमाम फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि अगर विराट दूसरे वनडे में खेलते हैं, तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग XI से बाहर किया जाएगा? आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर के अलावा पहले वनडे में भारत की ओर से शुभमन गिल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 87 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।

विराट कोहली की बात की जाए तो अनुभवी बल्लेबाज को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। भले ही पिछले कुछ समय से विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर ना आए हो, लेकिन वो किसी भी टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे विराट कोहली

दूसरे वनडे में अगर विराट कोहली को मौका मिलता है, तो वह बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेना है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। विराट कोहली आगामी टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे।

 

close whatsapp