भारत बनाम इंडिया विवाद में कूद पड़े Sunil Gavaskar, कहा- 'नाम परिवर्तन में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन...' - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम इंडिया विवाद में कूद पड़े Sunil Gavaskar, कहा- ‘नाम परिवर्तन में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन…’

G20 शिखर सम्मेलन में भारतीय अधिकारियों के पहचान पत्र पर भी अब 'भारत-ऑफिशल्स' लिखा होगा।

Sunil Gavaskar. (Image Source: Midwicket)
Sunil Gavaskar. (Image Source: Midwicket)

पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज Sunil Gavaskar भारत बनाम इंडिया बहस में कूद पड़े हैं, जिस पर पिछले दिनों से चर्चा जारी हैं। आपको बता दें, यह विवाद भारतीय समाज में गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक मूलों के साथ जुड़ा हुआ है, जिस पर देश की कई नामी हस्तियां अपनी-अपनी राय दे रही हैं।

इस बीच, सुनील गावस्कर ने टीम के नाम-परिवर्तन के विवाद पर अपनी राय साझा करते हुए इसे एक आधिकारिक स्तर पर करने की सलाह दी है, जिसका मतलब यह है कि यह ऐतिहासिक कदम सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के स्तर पर उठाया जाना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान और कमेंटेटर ने स्वीकार किया है कि देश का मूल नाम ‘भारत’ ही है, लेकिन अगर बदलाव लाना है तो हर चीज में लाना होगा।

मुझे इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है: Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा: “भारत मूल नाम है इसलिए अगर बदलाव होता है, तो यह एक अच्छी बात है। लेकिन टीम को भारत क्रिकेट टीम कहलाने के लिए यह चीज आधिकारिक स्तर, सरकारी स्तर और BCCI के स्तर पर होनी चाहिए। इससे पहले भी बदलाव हुए हैं, बर्मा को अब म्यांमार कहा जाता है। इसलिए मूल नाम वापस आ सकता है और मुझे इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है। लेकिन फिर यह बदलाव हर चीज में लाने की जरूरत है।”

यहां पढ़िए: 56 लाख रुपये में मिल रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट, BCCI की लापरवाही का अब फैंस चुका रहे भारी कीमत

Bharat vs India बहस?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आधिकारिक G20 शिखर सम्मेलन के लिए भेजे गए निमंत्रणों पर पारंपरिक रूप से ‘प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ के उपयोग ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। खबरों के अनुसार, “भारत” का उपयोग विदेशी प्रतिनिधियों के लिए बनाई गई G20 बुकलेट में भी किया गया है, जिसका शीर्षक है – “भारत, लोकतंत्र की जननी”। इस बुकलेट में कहा गया है, “भारत देश का आधिकारिक नाम है। इसका उल्लेख संविधान और 1946-48 की चर्चाओं में भी है।”

वहीं दूसरी ओर, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया दौरे का भी जिक्र किया, जहां उन्हें “भारत का प्रधान मंत्री” कहा गया था। सिर्फ इतना ही नहीं, दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में भारतीय अधिकारियों के पहचान पत्र पर भी अब ‘भारत-ऑफिशल्स’ लिखा होगा। जिससे पूरे देश में इस बदलाव को लेकर बहस छिड़ गई है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी