टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए Indian Deaf क्रिकेट संघ ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए Indian Deaf क्रिकेट संघ ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की

IDCA ने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

PERTH, AUSTRALIA – OCTOBER 29: Cricket stumps, bat and ball are setup on the proposed wicket area during the new Perth Stadium Tour on October 29, 2016 in Perth, Australia. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

Indian Deaf Cricket Association (IDCA) लगातार भारतीय टीम को और बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। भारतीय टीम ने देव दत्त की कोचिंग में अक्टूबर 2022 में चैम्पियंस ट्राफी जीती थी और अब उसकी नजरें टी20 विश्व कप पर है जो 1 दिसंबर से 12 दिसंबर तक कतर में होना है।

इसी को लेकर IDCA ने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम की कप्तानी वीरेंद्र सिंह करेंगे जबकि उपकप्तान के रूप में ऑलराउंडर साई आकाश को शामिल किया गया है। IDCA ने दिल्ली में 21 अगस्त से 25 अगस्त तक 25 खिलाड़ियों के पूल का 5 दिनों के कोचिंग कैंप का आयोजन किया था।

कुल 26 खिलाड़ी इस टीम में चुने गए थे लेकिन एक चोटिल हो गया था। चयनकर्ताओं ने सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा और उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना। मुख्य कोच देव दत्त ने कहा कि टीम आगामी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है और उन्होंने मुख्य चयनकर्ता विनोद कुमार की भी जमकर प्रशंसा की।

यह भी पढ़े: मुझे माफ कीजिएगा, मैंने इसको सुसमाचार के रूप में लिया: हेनरी ओलोंगा ने स्ट्रीक के निधन की झूठी अफवाह फैलाने के लिए मांगी माफी

हमारा यही लक्ष्य है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2023 को जीते: देव दत्त

क्रिकेटनेक्स्ट पर बात करते हुए देव दत्त ने कहा कि, ‘तैयारी काफी अच्छी तरह से चल रही है। हमारे मुख्य चयनकर्ता विनोद कुमार मत्ता भी काफी सपोर्ट कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है टी-20 वर्ल्ड कप को जीतना। हमने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और अब हमारा अगला टारगेट है भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना।’

भारत के पूर्व खिलाड़ी गुरशरण सिंह ने कहा कि, ‘भारत के लिए खेलना किसी के लिए भी काफी सम्मान की बात होती है। मैं यही चाहता हूं कि यह टीम वर्ल्ड कप जीते और इसके लिए मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और त्रिकोणीय सीरीज हाल ही में जीती है।’

टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए यह रही भारतीय टीम:

वीरेंद्र सिंह (कप्तान), साई आकाश, शिव नारायण शर्मा, उमर अशरफ, सुरवोज्योति सूर, आकाश सिंह, अभिषेक सिंह, सुदर्शन ई, कुलदीप सिंह, दीपक कुमार, पृथ्वीराज शेट्टी, विवेक कुमार, प्रनिल मोरे, मंजीत कुमार और जितेंद्र त्यागी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?