मजे कर रही है टीम इंडिया के गेंदबाजों की टोली, आखिरी मैच में भी इनकी गेंद बनेगी इंग्लैंड के लिए गोली - क्रिकट्रैकर हिंदी

मजे कर रही है टीम इंडिया के गेंदबाजों की टोली, आखिरी मैच में भी इनकी गेंद बनेगी इंग्लैंड के लिए गोली

आखिरी टेस्ट के लिए धर्मशाला पहुंचे टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है, सिर्फ केएस भरत और रजत पाटीदार को छोड़कर। साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली है, ऐसे में अब टीम के खिलाड़ी टेंशन फ्री हैं और धर्मशाला में मौसम के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका नजारा कभी इंस्टा पोस्ट पर दिख रहा है तो कभी इंस्टा स्टोरी पर खिलाड़ियों की तस्वीरें नजर आ रही है।

दमदार कमबैक किया था टीम इंडिया ने

टीम इंडिया आखिरी बार अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी, उसके बाद टीम को कभी हार नहीं मिली भारतीय मैदानों पर। ऐसे में इस बार भी इंग्लिश टीम ने जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन रोहित की सेना ने ऐसा पलटवार किया की हर कोई एक बार के लिए हैरान हो गया और भारतीय टीम लगातार 3 मैच अपने नाम कर गई। इस दौरान इंग्लिश टीम के नए स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन जरूर किया है, लेकिन उनको छोड़ बाकी के खिलाड़ी फ्लॉप ही रहे।

टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग ही मूड में हैं इन दिनों

*आखिरी टेस्ट के लिए धर्मशाला पहुंचे टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी।
*इस बीच भारतीय टीम के गेंदबाजों की कुछ तस्वीरें आई हैं इंस्टा पर सामने।
*इन तस्वीरों में सिराज, आकाश दीप और स्पिनर अक्षर पटेल नजर आए।
*ये तीनों ही खिलाड़ी धर्मशाला में मौसम के मजे लेते हुए दिख रहे हैं।

एक नजर टीम इंडिया के गेंदबाजों की तस्वीरों पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)

आखिरी टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल,आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार,आकाश दीप।

इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जो रूट, ऑली पोप, जैक क्राउली, रेहान अहमद, बेन फोक्स, जॉनी बेयरस्टो, गस एटकिंसन, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ऑली रोबिंसन, शोएब बशीर, टॉम हार्टले।

close whatsapp