करारी हार के बाद भी Team India के खिलाड़ी हैं खुश, सभी के चेहरे पर नजर आई मुस्कान
Team India के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है।
अद्यतन - Dec 11, 2024 3:23 pm

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज Team India ने शानदार तरीके से किया था, जहां भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच अपने नाम किया था। लेकिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया टीम ने वापसी करते हुए जीत अपने नाम की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। वहीं अब तीसरे टेस्ट मैच की बारी है और उस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी टेंशन से काफी दूर हैं।
हरभजन सिंह ने दी Team India को अहम टिप्स
दूसरी ओर तीसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया का कि Team India को तीन बड़ी चीजों को ठीक करना होगा। हरभजन ने कहा कि टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, साथ ही खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में लंबी साझेदारी बनानी होगी। आगे उन्होंने कहा कि- गेंदबाजी में अच्छा प्लान करना है और हेड के खिलाफ भी प्लान बनाना होगा। साथ ही पूर्व स्पिनर के अनुसार हर्षित राणा की जगह तीसरे टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा या आकाश दीप को मौका देना चाहिए।
करारी हार के बाद भी Team India के खिलाड़ी टेंशन फ्री हैं
*Team India के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी एडिलेड से ब्रिस्बेन की यात्रा करते हुए नजर आए।
*इस दौरान सभी खिलाड़ी थे टेंशन फ्री और साथ ही सभी के चेहरे पर थी मुस्कान।
*ऐसे में एडिलेड में मिली हार के बाद भी टेंशन फ्री है पूरी की पूरी टीम।
Team India के खिलाड़ियों का ये वीडियो आया सामने
एक दिन पहले खिलाड़ियों ने जमकर किया था अभ्यास
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने की थी सिराज की तारीफ
हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ऑस्ट्र्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज Josh Hazlewood ने एक बयान दिया था और वो सिराज को लेकर था। हेजलवुड ने कहा था कि-सिराज ग्रेट खिलाड़ी है और RCB में साथ खेलते हुए मैंने उनके साथ अच्छा समय बिताया था। आगे हेजलवुड ने ये भी कहा था कि-RCB में सिराज गेंदबाजी को लीड करते थे और वो विराट की तरह जुनूनी हैं, साथ ही जोश हेजलवुड के अनुसार मोहम्मज सिराज एक शानदार कैरेक्टर हैं।