भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ पहुंचा पहाड़ों के बीच, कोच Rahul Dravid ने भी नेचर में बिताया समय - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ पहुंचा पहाड़ों के बीच, कोच Rahul Dravid ने भी नेचर में बिताया समय

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ की तस्वीर आई।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से शुरू हो रहा है, जहां ये मैच धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ धर्मशाला घूम रहे हैं, जिसकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई है। इससे पहले सिराज, अक्षर और आकाश दीप की भी तस्वीरें सामने आई थी।

मुश्किल होगा दोनों टीमों के लिए धर्मशाला टेस्ट

जी हां, भारतीय टीम और मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए धर्मशाला टेस्ट आसान नहीं होगा, अभी तक जो मुकाबले इस टेस्ट सीरीज में हुए हैं वो ज्यादा सर्द जगह पर नहीं हुए। लेकिन इन समय धर्मशाला में काफी ज्यादा सर्दी हो रही है और पारा भी 10 डिग्री से नीचे चल रहा है, ऐसे में लाल गेंद से खेलना दोनों टीमों के लिए आसान बिल्कुल भी नहीं होगा। पहला टेस्ट हैदराबाद में हुआ हुआ था, दूसरी Vizag और उसके बाद तीसरा राजकोट फिर चौथा टेस्ट मैच रांची के मैदान पर हुआ था।

जब नेचर के करीब जा पहुंचा भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ

*सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ की तस्वीर आई।
*इस तस्वीर में व्रिकम राठौड़, राहुल द्रविड़ सहित दिख रहे हैं बाकी के कोच।
*इन तस्वीरों में पूरा कोचिंग स्टाफ नजर आया धर्मशाला के पहाड़ों के बीच में।
*इससे पहले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी निकले थे धर्मशाला घूमने।

भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ की तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T Dilip (@dilip.tk19)

इंग्लैंड टीम भी कर रही थी खास काम

दूसरी ओर हाल ही में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक वीडियो इंंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जहां कप्तान स्टोक्स अपने साथी खिलाड़ियों के साथ धर्मशाला की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए नजर आए थे। इस दौरान उनके साथ सभी प्रमुख खिलाड़ी मौजूद थे और किसी फैन ने इंग्लिश खिलाड़ियों को परेशान भी नहीं किया। वैसे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी कई सारे मैच धर्मशाला में खेले गए थे, इस दौरान काफी टीमें इस खूबसूरत जगह घूमने निकल जाती थी बिना किसी सुरक्षा के।

ये वीडियो पोस्ट किया है कप्तान बेन स्टोक्स ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ben Stokes (@stokesy)

close whatsapp