भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम सीरीज अचानक हुई स्थगित - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम सीरीज अचानक हुई स्थगित

न्यूजीलैंड के समर सीजन में होनी थी ये सीरीज।

New Zealand v India - ODI Game 1
New Zealand v India – ODI Game 1

आज के समय में क्रिकेट सीरीज और मैच रद्द या स्थगित होना आम सी बात हो गई है। इसी कड़ी में अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच भी होने वाली एक अहम सीरीज अचानक स्थगित कर दी गई है। सीरीज के स्थगित होने की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट के हवाले से आई है। गौरतलब है कि आखिरी बार भारत ने साल 2020 की शुरुआत में न्यूजीलैंड का दौरा किया था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कौन-सी सीरीज होनी थी?

कीवी टीम इस बार भी टीम इंडिया की मेजबानी करने वाली थी, लेकिन अब इस सीरीज को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार, इस सीरीज का आयोजन अगले साल मार्च में होना था। साथ ही ये सीरीज विश्व कप के 2023 संस्करण में क्वालीफाई करने के लिए सुपर लीग का भी हिस्सा थी, जिसे देखते हुए इसे पूरी तरह रद्द नहीं किया गया है।

*न्यूजीलैंड के समर सीजन में होनी थी ये सीरीज।
*टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने थे 3 वनडे मैच।
*अब इस दौरे का आयोजन 2022 टी-20 विश्व कप के बाद किया जाएगा।
*व्यस्त शेड्यूल के लिए चलते कीवी बोर्ड को लेना पड़ा ये फैसला।

न्यूजीलैंड की बाकी सीरीजों का क्या होगा?

कीवी टीम के कुछ खिलाड़ी IPL में भाग ले रहे हैं, तो एक अलग टीम का ऐलान कर उसे पाकिस्तान दौरे पर भेजा गया है, जहां ये टीम पाक से कुछ अहम मैच खेलेगी जिसे लेकर टीम ने वहां अभ्यास भी शुरू कर दिया है। वहीं, यूएई में ही फिर से 17 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी जिसमें टीम भाग लेगी और अपनी दावेदारी पेश करेगी।

*इसके बाद न्यूजीलैंड में नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें दौरा करेंगी।
*फिर न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक महिला विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे।

close whatsapp