IND vs PAK: रिजर्व डे पर भी बारिश के आसार, क्या होगा अगर दोनों दिन नहीं हुए मुकाबले - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK: रिजर्व डे पर भी बारिश के आसार, क्या होगा अगर दोनों दिन नहीं हुए मुकाबले

अगर दोनों दिन भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला नहीं होता है तो क्या होगा?

India vs Pakistan. (Image Source: Twitter)
India vs Pakistan. (Image Source: Twitter)

एशिया कप 2023 ( Asia Cup) में बारिश ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए ग्रुप मैच का मजा किरकिरा कर दिया था। वहीं अब सुपर-4 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। खबर है कि इस मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक उस दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

weather.com के अनुसार 10 सितंबर को सुबह हल्की धूप खिली रहेगी और दिन के अंत में गरज के साथ बादल के छाने की उम्मीद है। वहीं 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। जबकि 54 प्रतिशत गरज के साथ बारिश और 75 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना है। दिन में अधिकतम 3 घंटे बारिश होने की संभावना है।

क्या होगा अगर दोनों दिन नहीं हुए मैच?

वहीं weather.com के मुताबिक 11 सितंबर को भी बारिश होने की संभावना है। 99 प्रतिशत तक बारिश और 59 प्रतिशत तक तूफान की संभावना है। इस दिन 6 घंटे बारिश हो सकती है। इस कारण से रिजर्व डे पर मैच पूरा नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों दिनों पर मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?

अब अगर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला इस दिन भी नहीं होता है तो क्या होगा? इस स्थिति में मैच रद्द हो जाएगा और ठीक वैसे ही नतीजा निकलेगा, जैसे ग्रुप मैच में निकला था। दोनों टीमों को अंक बांटने पड़ेंगे।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शानदार लय में

भारतीय टीम की बात करें तो टूर्नामेंट में ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद नेपाल के खिलाफ जीत के साथ उसने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में जीत का स्वाद चख चुकी है। उसने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। टीम के तेज गेंदबाज शानदार लय में हैं। हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह टूर्नामेंट के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी