जुलाई 2022 में वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम टी-20 सीरीज के 2 मुकाबले अमेरिका में खेलेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जुलाई 2022 में वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम टी-20 सीरीज के 2 मुकाबले अमेरिका में खेलेगी

भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

Indian cricket team. (Photo by Francois Nel/Getty Images)
Indian cricket team. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन खत्म होने के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी एक बार से अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने में व्यस्त हो जायेंगे। जिसमें टीम को सबसे पहले घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, वहीं अब टीम जुलाई महीने में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा भी करेगी जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से होगी।

वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। जिसमें मुकाबले त्रिनिडाड और सेंट किट्स में खेले जायेंगे लेकिन टी-20 सीरीज के आखिरी 2 मैचों का आयोजन अमेरिका में किया जाएगा। जिसमें वनडे सीरीज के 3 मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को त्रिनिडाड के क्वीन पार्क ओवल में खेले जायेंगे।

वहीं टी-20 सीरीज के मुकाबले ब्रायन चार्ल्स स्टेडियम में खेले जाने के अलावा 1 और 2 अगस्त को सेट किट्स में वार्नर पार्क और आखिरी 2 मुकाबले फ्लोरिडा में 6 और 7 अगस्त को खेले जायेंगे। इन तारीखों का ऐलान तो कर दिया गया लेकिन पूरे कार्यक्रम को अमेरिका से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए की जाएगी तैयारी

ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर भारतीय टीम अब अधिकतर इसी फॉर्मेट की सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी। जिसमें इंग्लैंड दौरे पर भी टीम को टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम एशिया कप भी खेलेगी जिसके कार्यक्रम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिका ऐलान नहीं किया गया है।

क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के 2 दल जिसमें एक टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले विशेषज्ञ दल 20 जून को आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए 20 जून को रवाना हो जायेंगे। भारतीय टीम को इससे पहले घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जो 9 से 19 जून के बीच में खेली जाएगी।

भारतीय टीम में IPL 2022 का सीजन समाप्त होने के बाद कुछ खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिल सकती है, वहीं कुछ नए चेहरों को भी मौका दिए जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रहा है, जिनको टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए टीम में शामिल किया जाएगा।

close whatsapp