ICC World Cup 2023: भारतीय टीम की जर्सी को Adidas अपने यूट्यूब चैनल पर करेगी रिवील  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC World Cup 2023: भारतीय टीम की जर्सी को Adidas अपने यूट्यूब चैनल पर करेगी रिवील 

5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 

 

ICC World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ICC World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

एडिडास (Adidas) जोकि भारतीय क्रिकेट टीम का ऑफिशिएल किट स्पाॅन्सर है, वह बहुप्रतीक्षित टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्सी को रिवील करने वाला है। बता दें कि जर्सी को रिवील एडिडास अपने यूट्यूब चैनल पर आज 20 सितंबर, बुधवार को शाम 7.30 बजे करेगा।

गौरतलब है कि इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जो 19 नवंबर को खत्म होगा। तो वहीं इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए एडिडास भारत की पारंपरिक जर्सी को एक नया मेकओवर दे सकता है, जिसमें जर्सी के कंधे पर एडिडास की आइकोनिक थ्री स्ट्रिप होने वाली है। इसके अलावा जर्सी के सामने की तरफ एडिडास ने भारत के तिरंगे के कलर को भी इस्तेमाल में लेने की पूरी संभावना है।

देखें टीम इंडिया की जर्सी का लाॅन्च प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adidas India (@adidasindia)

बताया जा रहा है कि इस बार भारतीय टीम की जर्सी को दिल्ली के डिजाइन, डिजाइनर आकिब वानी करने वाले हैं। गौरतलब है कि आकिब ने इससे पहले काफी बड़े ब्रांड्स के साथ करीब से काम किया है, जिसमें एडिडास भी शामिल है जो भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशिएल किट स्पाॅन्सर है।

गौरतलब है कि एडिडास ने यह किट स्पाॅन्सरशिप इस साल जून में पांच साल के लिए खरीदी थी, जो मार्च 2028 के अंत में खत्म होगी। बता दें कि एडिडास ने इस डील के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 350 करोड़ रूपए की भारी भरकम राशि भी दी है। इस अनुबंध के अनुसार, भारतीय टीम के प्रत्येक मैच के लिए एडिडास से 65 लाख रूपए बीसीसीआई को मिलेंगे। तो वहीं भारतीय टीम को स्पाॅन्सर करने की लागत एडिडास को प्रतिवर्ष लगभग 70 करोड़ रूपए के आसपास पड़ने वाली है।

ये भी पढ़ें- जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए