महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज-
चोटिल होने के बावजूद इबादत हुसैन बांग्लादेश टी20 टीम के साथ भारत के लिए हुए रवाना, यहां जाने क्या है पूरा मामला
इबादत हुसैन अफगानिस्तान के खिलाफ जुलाई 2023 में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
अद्यतन - अक्टूबर 1, 2024 7:38 अपराह्न
चोटिल तेज गेंदबाज इबादत हुसैन आज यानी 1 अक्टूबर को बांग्लादेश की टी20 टीम के साथ ढाका से इंडिया के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है।
इबादत हुसैन अफगानिस्तान के खिलाफ जुलाई 2023 में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अभी भी इबादत हुसैन पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन इंचार्ज Shahriar Nafees ने क्रिकबज को बताया कि वो युवा तेज गेंदबाज को सीरीज में भाग लेने के लिए नहीं बल्कि इसलिए भारत भेज रहे हैं, ताकि टीम मैनेजमेंट के साथ वो अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखें।
Shahriar Nafees ने 1 अक्टूबर को क्रिकबज को बताया कि, ‘इबादत हुसैन टीम के साथ रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम को जारी रखने के लिए भारत जा रहे हैं। मैं आपको पूरा मामला समझाता हूं। टाइगर्स का प्रोग्राम बंद हो चुका है क्योंकि सभी को अपनी अपनी फर्स्ट क्लास टीम में शामिल होना है और उन्हें रिलीज कर दिया गया है। बांग्लादेश मैनेजमेंट काफी समय से काम कर रहा है। इबादत हुसैन टीम के साथ राष्ट्रीय टीम फिजियो Bayzid भाई और ट्रेनर नाथन केली के साथ जा रहे हैं।
वो वहां पर खेलेंगे नहीं बल्कि अपने रिहैबिलिटेशन को जारी रखेंगे। भारत में गेंदबाजी कोच और बाकी लोग उन पर कड़ी से कड़ी निगरानी रखेंगे। हम सबको पूरा भरोसा है कि युवा खिलाड़ी जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।’
6 अक्टूबर से शुरू हो रही है टी20 सीरीज
बता दें कि, टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मेजबान ने टेस्ट सीरीज को तो अपने नाम कर लिया है और अब वो टी20 सीरीज में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। वहीं बांग्लादेश टीम टी20 सीरीज में मेजबान के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेगी।