ये क्या? 'चोटिल' बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 'मॉडल' कब से बन गए भाई? - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्या? ‘चोटिल’ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ‘मॉडल’ कब से बन गए भाई?

काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।

Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)
Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, जिसका कारण है उनको लगी चोट। वहीं अय्यर अपनी चोट की सर्जरी भी करवा चुके हैं और रिकवरी की राह पर हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी के पास काफी ज्यादा खाली समय है और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं।

श्रेयस अय्यर की कमी खली है KKR को

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की जगह इस बार KKR की कप्तानी नीतीश राणा कर रहे हैं, लेकिन अय्यर की कमी साफ टीम को खल रही है और KKR दूसरे पड़ाव में आ कर शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।

विराट का स्वैग भी फेल है श्रेयस अय्यर के सामने!

*काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।
*ऐसे में ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर है काफी ज्यादा एक्टिव।
*अय्यर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीर की हैं शेयर सोशल मीडिया पर।
*ब्लैक आउटफिट में कमाल लग रहे हैं श्रेयस अय्यर इन तस्वीरों में।

श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट किया है शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)

WTC 2023 का फाइनल भी नहीं खेल पाएगा ये बल्लेबाज

दूसरी ओर अय्यर WTC 2023 का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे, साथ ही केएल राहुल भी WTC फाइनल का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह हाल ही में इशान किशन को शामिल किया गया है। इसी के साथ तेज गेंदबाज बुमराह और विकेटकीपर पंत भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे और इस फाइनल का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है।

WTC 2023 फाइनल के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

close whatsapp