“मैं वापसी के लिए पूरी तरह से उत्सुक हूं”- टेस्ट क्रिकेट में अपनी कमबैक को लेकर बोले श्रेयस अय्यर
पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं श्रेयस अय्यर।
अद्यतन - Oct 20, 2024 11:32 am

मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद आत्मविश्वास के साथ भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए उत्सुक हैं। लगभग तीन साल पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले 29 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने शनिवार को महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच के दौरान लाल गेंद के क्रिकेट में शतक बनाया। उनका आखिरी फर्स्ट क्लास शतक नवंबर 2021 में कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बना था।
रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, “बहुत लंबे समय के बाद शतक लगाना काफी स्पेशल लगता है। जाहिर है, मैं अपनी चोटों से थोड़ा उदास महसूस कर रहा था, लेकिन अब, बहुत लंबे समय के बाद शतक बनाना, कुल मिलाकर एक शानदार एहसास है।”
टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं श्रेयस अय्यर
इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी। जबकि उन्होंने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लिया था। अब वो जल्द से जल्द भारत की टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर अय्यर ने कहा कि, ‘‘मैं वापसी के लिए पूरी तरह से उत्सुक हूं। लेकिन जैसा कि हम कहते हैं नियंत्रण में रहने वाली चीजों पर नियंत्रण रखें। मेरा काम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है और जितना संभव हो सके उतना क्रिकेट खेलना है। साथ ही यह भी ध्यान रखता है कि शरीर की फिटनेस कायम रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं टेस्ट में खेलने के लिए बेताब हूं। तभी मैं खेल रहा हूं, मेरा मतलब है कि अगर ऐसा नहीं होता तो मैं कोई कारण देखकर बैठ सकता था।” भारत की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब इसके बाद भारत नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, वहां श्रेयस अय्यर को मौका मिलता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।