आईपीएल 11 के लिए केकेआर की टीम ने दिनेश कार्तिक को बनाया कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 11 के लिए केकेआर की टीम ने दिनेश कार्तिक को बनाया कप्तान

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के लिए अब कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी अपने कप्तान का चुनाव कर लिया है जिसमे उन्होंने इस सीजन नीलामी के दौरान 7.4 करोड़ में खरीदे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को अपनी टीम का कप्तान इस सीजन के लिए बनाया है इसके अलावा रोबिन उथप्पा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

घरेलू क्रिकेट में है अनुभव

दिनेश कार्तिक काफी लम्बे समय से क्रिकेट खेल रहे है और उन्हें आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. कार्तिक घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम के लिए कप्तानी करते है जिस कारण उन्हें इस अनुभव का लाभ मिलता दिखा और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का कप्तान बना दिया गया है.

मेरे लिए गर्व की बात

कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान बनाये जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि “मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी सौपीं गयीं है और मैं इस नईं चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ. मैं टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हूँ जिसमे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का एक अच्छा तालमेल है मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूँगा.”

उथप्पा ने भी जताई खुशी

रोबिन उथप्पा जो कोलकाता की टीम में इस समय सबसे अनुभवी खिलाड़ी है उन्होंने दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाएं जाने के बाद इस पर खुशी व्यक्त करते कहा कि “मुझे विश्वास है कि पूरी कोलकाता की टीम दिनेश कार्तिक साथ खड़ी होगी मैं दिनेश के लिए हर समय मौजूद रहूँगा जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी मैं दिनेश को अंडर 17 के समय से जानता हूँ और अब मैं फिर से उसके साथ खेलने के लिए तैयार हूँ.”

इस समय अपने सबसे अच्छे फॉर्म में

साइमन केटीच कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के सहायक कोच ने दिनेश कार्तिक को कप्तान बनायें जाने के बाद कहा कि “मुझे लगता है कि कार्तिक इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे है वो आईपीएल पिछले 10 साल से खेल रहे है और घरेलू क्रिकेट में उनका कप्तान के रूप में काफी अच्छा रिकॉर्ड है और मुझे लगता है कि 72 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है.”

यहाँ पर देखिये कोलकाता नाईट राइडर्स का ट्विट

close whatsapp