कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Chris Lynn
Chris Lynn of Kolkata Knight Riders in action. (Photo by Kuntal Chakrabarty/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज उन दो टीमों के बीच में मुकाबला था जिनकी कप्तानी पहली बार आईपीएल में दो भारतीय खिलाड़ी कर रहे है जिन्होंने पिछले 10 आईपीएल सीजन में खेला लेकिन उन्हें इस 11 वे सीजन में कप्तानी करने का मौका मिला. कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोलकाता की टीम को इस मैच में 20 ओवर के बाद 191 रन ही बनाने दिए.

लिन और उथप्पा ने संभाला मोर्चा

केकेआर की टीम को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता मिलने के बाद टीम की इस मैच में ओपनिंग साझेदारी तो अच्छी नहीं हुयीं और नारायण इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गयें इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रोबिन उथप्पा ने इस मैच में लिन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को गति के साथ आगे बढ़ाने का काम किया उअर पहले 6 ओवर में कोई और नुकासान नहीं होने दिया जिस कारण केकेआर टीम का स्कोर 50 रन पर पहुँच गया था इसके बाद रोबिन उथप्पा इस मैच में 34 रन की तेज पारी खेल कर आउट हो गयें.

कार्तिक और लिन के कारण बना बड़ा स्कोर

इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि क्रिस लिन एक बार फिर से फॉर्म में आ गयें है और उन्होंने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की 41 गेंदों में 74 रन की पारी खेलकर आउट हुयें इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के इस स्कोर को और अधिक तेज़ी के साथ बढाने का काम किया जिस वजह से केकेआर की टीम ने इस मैच में 191 रन का बड़ा स्कोर बना पाने में कामयाब हो सकी. कार्तिक ने इस मैच में 28 गेंदों में 43 रन की तेज़ पारी खेलकर आउट हो गयें.

कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/sadi1432/status/987652988159193088

https://twitter.com/sadi1432/status/987637337646510080

https://twitter.com/Arba_14/status/987663948894814208

https://twitter.com/tomnjerrytwo/status/987663729541165056

close whatsapp