सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने अपनी टीम को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने अपनी टीम को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान

Rohit Sharma
Mumbai Indians skipper Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के लिए हरा का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और आज उसे अपने इस आईपीएल सीजन के 6 वें मैच में 5 वीं हार का सामना करना पड़ा जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें 31 रन से झेलनी पड़ी. इस मैच में मुंबई की टीम को सिर्फ 119 रनों का पीछा करना था लेकिन पूरी टीम मैच में सिर्फ 87 रन बनाकर आलआउट हो गयीं.

सनराइजर्स की टीमको इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता देने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने गेंदबाज़ी में शुरू से ही इस मैच में पकड़ को बनाने का काम किया और पहले 6 ओवर का खेल ख़त्म होने तक 51 रन तो बनाने दिए लेकिन 4 विकेट भी हासिल कर लिए.

इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में बड़े स्कोर को बनाने के प्रयास में लगातार विकेट को खोती जा रही थी और लेकिन यूसुफ पठान ने 29 रन की छोटी लेकिन शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 118 रन तक पहुँचाने का आम किया जहाँ से टीम इस पिच को देखते हुए मैच में लड़ सकती थी.

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस सीजन में इससे आसान जीत का मौका नहीं हो सकता था लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने यहाँ भी निराश करने का काम किया और लगातार अंतराल पर टीम अपने विकेट को खोती चली जा रही थी जिसका नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम इस मैच में 87 रन बनाकर आल आउट हो गयीं और इस मैच को 31 रनों से हर गयीं. मुंबई की उस पारी से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता ही कि टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आकंडा तक नहीं छू सके थे.

बल्लेबाजों ने किया निराश

आईपीएल के इस सिजन में अपनी पांचवीं हार के बाद मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि “हमें इस हार के लिए खुद को दोषी ठहराना चाहिए. हमें 118 रन बनाने चाहिए थे फिर चाहे वो किसी भी विकेट पर क्यों ना हो. हमने इस मैच में उस तरह का खेल नहीं दिखाया जो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिखाया. मुझे इस बात की ख़ुशी है कि हमने इस मैच अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन बल्लेबाजों के कारण हमें इस हार को झेलना पड़ा.”

“इस मैच में काफी सारे पॉइंट्स है जिनके उपर बात की जा सकती है लेकिन मैं अभी किसी एक की गलती नहीं निकालना चाहता हूँ. हमें इस मैच में कुछ सकारात्मक जाना था लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. हमें पता था ये एक कठिन टारगेट है बनाने के लिए. इस पर शॉट खेलना आसान नही था और हमें शुरू में सम्भलकर खेलने की जरूरत थी. सनराइजर्स के गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंदबाज़ी की हम में से कुछ ने अपने विकेट दिए है जिसमें मैं भी शामिल हूँ.”

close whatsapp