सनराइजर्स हैदराबाद की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद ट्विटर पर इस तरह से फैन्स ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद ट्विटर पर इस तरह से फैन्स ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Sunrisers Hyderabad
Sandeep Sharma of Sunrisers Hyderabad celebrates the fall of Rahul Tripathi’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ था और इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने लगातार तीसरी बार आईपीएल के इस सीजन में छोटे स्कोर का बचाव करते हुए टीम को इस मैच में जीत दिलाई. राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 152 रन बनाने थे लेकिन टीम सिर्फ 140 रन ही मैच में बना सकी और 11 रन से मैच को हार गयीं.

शुरू में खेला सम्भलकर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय और स मैच के लिए टीम में आज एक बदलाव किया जिसमें उन्होंने मोहम्मद नबी की जगह पर एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया जिस कारण टीम आज इस मैच में एक नईं ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरी जिसमें शिखर धवन के साथ एलेक्स हेल्स ओपनिंग करने के लिए आयें लेकिन धवन इस मैच में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गयें और इसके अब्द बल्लेबाज़ी के लिए आयें कप्तान केन विलियम्सन ने सम्भलकर खेलते हुए टीम का स्कोर पहले 6 ओवर में 39 रन तक पहुँचाया.

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने कराई वापसी

केन विलियम्सन और एलेक्स हेल्स ने शुरू में सम्भलकर खेला लेकिन इसके अब्द इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आक्रामक रूप अपनाया और टीम के स्कोर को गति के साथ आगे बढ़ाने काम किया हेल्स इस मैच में 45 रन बनाकर आउट हो गयें और इसके थोड़ी देर बाद ही विलियम्सन भी 63 रन की पारी खेलकर चलते बने और इसके बाद कोई भी सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाज अधिक देर तक टिक कर नहीं खेल सका और इस मैच में 20 ओवर के बाद टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

हैदराबाद के गेंदबाजों ने फिर से दिखाया कमाल

राजस्थान रॉयल्स की टीम जब अपने होम ग्राउंड पर इस स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो सभी को उम्मीद थी कि टीम इस मैच में आसानी से जीत हासिल कर लेगी क्योंकिं पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया और राजस्थान रॉयल्स के लगातार अंतराल में विकेट गिरते चले गयें जिस कारण दूसरे छोर पर खड़े कप्तान अजिंक्य रहाणे को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला और वह इस मैच में नाबाद 65 रन बनाने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके.

यहाँ पर देखिये ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद :

https://twitter.com/Bha_vi_k/status/990596230656020480

https://twitter.com/BanarasiBasanti/status/990593645807046656

https://twitter.com/Neeraj_nagar3/status/990593255795494916

https://twitter.com/Kohlified18/status/990593133850198016

close whatsapp