चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर लिए बल्लेबाज़ी का फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर लिए बल्लेबाज़ी का फैसला

Ajinkya Rahane & MS Dhoni
Ajinkya Rahane & MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज इस सीजन का 43 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है.

राजस्थान हारा तो बाहर

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अभी तक 10 मैच खेल चुकी है जिसमें टीम ने 6 मैच हारे है और सिर्फ 4 में ही उसे जीत हासिल हुयीं है और अब यहाँ से एक भी मैच हारने से वह इस सीजन में प्लेऑफ में ना पहुँचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ काफी शानदार जीत दर्ज़ की थी और अब अज उनके सामने आज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिसके खिलाफ टीम के सभी खिलाड़ियों को शानदार खेल दिखाना होगा ताकि इस सीजन में अपनी प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को कायम रखा जा सके.

चेन्नई को एक जीत और प्लेऑफ में जगह पक्की

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में 2 साल बैन के बाद वापसी करने के साथ अब सिर्फ एक कदम दूर है इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में अभी तक 10 मैच खेले है जिसमें 7 में उसने जीत हासिल की है और टीम को सिर्फ 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है जिस वजह से इस समय पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई की टीम दूसरे पायदान पर है और आज जीत के साथ वह प्लेऑफ में पहुँचने वाली इस सीजन की दूसरी टीम बन जाएगी.

यहाँ पर देखिये इस मैच के लिए दोनों टीमों की अंतिम 11 :

राजस्थान रॉयल्स – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णाप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, स्टुअर्ट बिन्नी, ईश सोढ़ी, अंकित शर्मा, प्रशांत चोपड़ा.

चेन्नई सुपर किंग्स – शेन वाट्सन, सैम बिलिंग्स, अम्बाती रायडू, सुरेश रैना,महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह , रवीन्द्र जड़ेजा, कर्ण शर्मा, डेविड विली, शार्दुल ठाकुर.

close whatsapp