सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बतायी हार की ये वजह
अद्यतन - अप्रैल 9, 2018 11:47 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज सभी 8 टीमों ने अपने पहले मैच खेल लिए है. आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहला मैच खेला गया जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच बड़ी आसानी से 9 विकेट की जीत दर्ज़ करके इस आईपीएल सीजन की धमाकेदार शुरुआत की.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच में पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 125 रन पर रोकने का काम किया जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच में सिर्फ 1 विकेट खोकर इस स्कोर को पा लिया. इस मैच में टीम के लिए शिखर धवन ने 77 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच में जीत दिलाकर वापस लौटे.
हमने कम रन बनाएं
इस मैच राजस्थान रॉयल्स टीम की हार के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि “हमने इस मैच में काफी काम रन बनायें थे हम जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उस समय ये विचार आया था कि कम से कम 160 रन इस पिच पर बनाने होंगे. गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सनराइजर्स की टीम ने आज काफी अच्छी गेंदबाज़ी की हमारे खिलाफ.”
“संजू सैमसन और मैंने इस मैच में मिलकर टीम को वापस लाने की कोशिश करी लेकिन हमने बीच के ओवरों में काफी विकेट खो दिए और यहीं पर हम इस मैच को हार गयें थे. मुझे लगता है कि बड़ी साझेदारी नहीं होने की वजह से इस मैच में हमें हार का सामना करना पड़ा. यहाँ तक कि यदि एक अच्छी साझेदारी हो जाती तो हम इस मैच में लड़ने लायक स्कोर को बना लेते.”
“मैं इस बात से बेहद दुखी हूँ कि मैंने कैच छोड़ दिया मैं अभ्यास के दौरान अपनी फील्डिंग पर काफी ध्यान देता हूँ लेकिन ये भी खेल का एक हिस्सा है. कुछ दिन आपके साथ बुरे भी जाते है. ये इस सीजन का हमारा पहला मैच था और इस मैच की गलतियों से सीखकर हमें आगे आने वाले मैच में इसे नहीं दोहराना है.”