चेन्नई सुपर किंग्स की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया
अद्यतन - May 21, 2018 12:04 pm

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के लीग मैच खत्म हो गयें जिसके बाद इस सीजन में जो 4 टीम प्लेऑफ के लिए पहुंची है उनकी तस्वीर अब पूरी तरह से साफ़ हो चुकी है. आज इस लीग का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में पुणे के मैदान में खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 विकेट से इस मैच को जीतकर पहले क्वालीफायर के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है.
शुरू में ही गवां दिए विकेट

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी जिसमें टीम की शुरुआत बेहद खराब हुयीं और गेल बिना कोई रन बनाएं ही इस मैच में आउट हो गयें इसके बाद एरोन फिंच भी 4 रन बनाकर चलते बने और राहुल को जैसे ही लुंगी ने बोल्ड मारा उसके बाद पंजाब की पारी जैसे शुरू होते ही इस मैच में खत्म हो गयीं. 16 रन के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट खो दिए थे.
नायर ने सम्भाली पारी
करुण नायर जिन्हें इस मैच में युवराज सिंह की जगह पर शामिल किया गया था उन्होंने आज अपनी टीम के लिए मैच में महत्वपूर्ण 54 रनों की पारी खेलते हुए टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुँचाने का काम किया. जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में आलआउट होने से पहले 153 रन बना चुकी थी. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस मैच में लुंगी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.
चेन्नई की टीम ने प्रयोग के जरिये से जीता मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब इस मैच में पंजाब के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो उसकी भी शुरुआत अच्छी नहीं हुयीं और टीम के पहले 3 विकेट सिर्फ 27 रन पर ही पवेलियन लौट गयें इसके बाद सुरेश रैना का साथ देने के लिए पिच पर हरभजन सिंह को भेजा गया जिन्होंने मैच में 19 रनों की पारी खेलकर आउट हो गयें इसके बाद दीपक चहर को बल्लेबाज़ी के लिए भेज दिया गया जिन्होंने इस मैच में सिर्फ 20 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया. इसके बाद अंत में रैना ने धोनी के साथ मिलकर इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी.
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया :
One of the most clinical chases in recent memory #CSKvKXIP
— Subhabrata Majumdar (@Subhabrata01) May 20, 2018
https://twitter.com/balajireal/status/998265791685505024
https://twitter.com/Bhushankhiladi1/status/998265783854817280
आदरणीय @HindustaniTweet जी कहाँ है? धोनी के लिए आज विशेष ज़हर उँडेलिएगा cc @Shivam_h9 @indiantweeter @nishant_india #CSKvKXIP
— Ravi Ranjan🇮🇳 (@RaviRanjanIn) May 20, 2018
Lots of pretty girls in the stands this time… 😍😍😍😍This is something new for India… #AchcheDin 😂#IPL2018#IPL#CSKvKXIP
— Abhishek (@abhishaek) May 20, 2018
#DDvMI #CSKvKXIP
Rajasthan Royals to Delhi Daredevil and Chennai Super Kings pic.twitter.com/LJ5hMI0ZOg— . (@babatharkiii) May 20, 2018
CSK daaaaaaaa 💃💃💃💃💃#CSKvKXIP #whistlepodu #Yellove pic.twitter.com/oKlZioZtoJ
— Raja Rajan (@Rajaatwt) May 20, 2018
#IPL cameramen belike : "OH no one is scoring runs huh?, so let me spot some beautiful girls in the crowd." *turns his camera away from the field* 😂😂
cameraMEN will be cameraMEN
#CSKvKXIP #DDvMI #MumbaiIndians #MIvsDD
— Kartik (@_Kar_98) May 20, 2018
Raina ki vaapsi ke saath ye match bhi csk ke naam #CSKvKXIP
— Shubham dwivedi🇮🇳 (@mahamahim555) May 20, 2018
https://twitter.com/Instastariam/status/998265193015603200
KXIP fans,
Pic1 :After the #DDvMI match,
Pic 2: After the #CSKvKXIP match.#IPL2018 pic.twitter.com/CFijKsrDA4— Mukesh Dhariwal (@MukeshD_1729) May 20, 2018
#CSKvKXIP और अजंक्य रहाणे ने चाहर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी! 😂
— ARJUN RATHORE (@ArjRat7) May 20, 2018
CSKians to Raina right now. #CSKvKXIP pic.twitter.com/hVcXGobQA5
— Oru_doubtu (@Oru_doubtu) May 20, 2018
https://twitter.com/VIJAYWORLDFC/status/998264750264877062
Udta Jaipur and doobta Punjab. #IPL2018 #CSKvKXIP
— Ujwal (@UjwalKS) May 20, 2018
MSD most runs in a season is comes in 2008 , 2013 ,2018
Once in five years 😂
Next vintage dhoni will be seen in 2023 😹🙏#CSKvKXIP
— 💥SRKs ProTecTor 💥 (@SRK_Protector) May 20, 2018
Before IPL Began, Ashwin Said
I Will Be An Unpredictable Captain.
In the Last League Match By Sending In Bhajji & Chahar Up The Order,
Dhoni To Ashwin Nee Padicha School'la Naan Head Master Daawww! 😅😉#CSKvKXIP
— ArunachalaM (@ArunbuddyAP) May 20, 2018