आईपीएल 11 में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में खेलने पर एरोन फिंच ने ट्विट कर लिखी ये बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 11 में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में खेलने पर एरोन फिंच ने ट्विट कर लिखी ये बात

Aaron Finch (Photo Source: Sportstar)
Aaron Finch (Photo Source: Sportstar)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन जिसके शुरू होने का इंतज़ार हर एक फैन कर रहा है क्योंकी 2 महीने तक चलने वाला इंडिया का ये त्यौहार काफी रोमांचक भरा होता है और इसमें दुनियां भर के दिग्गज खिलाड़ी खेलने के लिए आतें है लेकिन भारतीय फैन्स को देखने में जो सबसे अधिक मजा देता है वह भारतीय खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ खेलना और इसी कड़ी में इसबार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे है जिसके बाद जब वे आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ किसी मैच खेलेंगे तो फैन्स को और अधिक मजा आने वाला है.

अश्विन पर खेला दावं

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 26 फरवरी की दोपहर को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए आईपीएल 11 के सीजन में टीम की कप्तानी को रविचंद्रन अश्विन को सौंपा है जिसके बाद इस बारे में भी काफी खबरे आ रही कि इस रेस में युवराज सिंह का नाम भी आगे चल रहा था लेकिन उनकी जगह पर अश्विन को कप्तान बनाने का निर्णय लिया गया. अश्विन की इस टीम में काफी बड़े नाम शामिल है, जिसमे क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरोन फिंच जैसे खिलाड़ी शामिल है.

फिंच ने जाहिर की खुशी

ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच जो आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलने वाले उन्होंने अश्विन को कप्तान बनायें जाने पर खुशी को जाहिर करते हुए ट्विट कर उनमे लिखा कि वे अश्विन की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी बेताब है अपने इस ट्विट में फिंच जो बात लिखी वह इस तरह से थी “मुझे अश्विन की कप्तानी में खेले को लेकर काफी उत्सुकता हो रही है आने वाले इस आईपीएल सीजन में मैं इसके शुरू होने का अब और इंतज़ार नहीं कर सकता.”

यहाँ पर देखिये फिंच का ट्विट

अश्विन ने तुरंत दिया जवाब

एरोन फिंच के इस ट्विट का जवाब देने में किंग्स इलेवन के नवनियुक्त कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने देर नहीं लगायीं और उन्होंने इस ट्विट का जवाब देते हुए लिखा कि “मुझे खुशी है कि आप मेरी टीम में हो”. किंग्स इलेवन के लिए अश्विन 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहली बार एक कप्तान के रूप में खेलने के लिए उतरेंगे.

यहाँ पर देखिये अश्विन का जवाब

close whatsapp