आईपीएल 11 के सीजन में आज फाइनल मैच के बाद विजेता और उपविजेता सभी को प्राइज मनी में मिलेंगे इतने रुपयें - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 11 के सीजन में आज फाइनल मैच के बाद विजेता और उपविजेता सभी को प्राइज मनी में मिलेंगे इतने रुपयें

Kane Williamson & MS Dhoni
Chennai Super Kings captain MS Dhoni and Sunrisers Hyderabad captain Kane Williamson. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

59 मैच इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन में पूरे हो चुके है और आज शाम को मुंबई के वानखेड़े मैदान में फाइनल मैच खेला जायेगा जिसके बाद सभी आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में कौन सी टीम ट्राफी को जीतेगी उसके बारे में पता चल जायेगा. फाइनल मैच पूरा होने के बाद आज काफी सारे अवार्ड्स बाटें जायेंगे.

विजेता और उपविजेता को मिलेंगे इतने पैसे

जो भी टीम आज शाम को फाइनल मैच में खुद को संभाले रखेगी महत्वपूर्ण मौकों पर और विजेता बनेगी उसे जीत के रूप में 20 करोड़ रुपयें का इनाम मिलेगा. वहीँ उपविजेता को जो मैच में हार का सामना करेगी उसे भी 12.5 करोड़ रुपये दिए जायेंगे क्योंकि उन्होंने पूरे सीजन में काफी शानदार खेल दिखाया है. इसके आलावा जिस भी मैदान में 7 या उससे अधिक मैच पूरे सीजन में खेले गयें होंगे उसे ट्राफी के साथ 50 लाख रुपयें दिए जायेंगे वहीँ जहाँ पर 7 मैच से कम खेले गएँ होंगे उसे ट्राफी के साथ 25 लाख रुपयें दिए जायेंगे.

व्यक्तिगत अवार्ड

हर साल की तरह इस बार भी काफी सारे व्यक्तिगत अवार्ड भी है जिसे फ़ाइनल मैच के बाद दिया जाएगा. मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर पूरे टूर्नामेंट को देखते हुए उस खिलाड़ी को 10 लाख रुपयें दिए जायेंगे. इतने ही पैसे पूरे सीजन में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप को जीतने वाले खिलाड़ी को भी मिलेंगे. वहीँ पूरे सीजन में अपनी गेंदबाजी से सबसे अधिक विकेट चटकाकर पहले स्थान में रहने वाले खिलाड़ी और इमर्जिंग प्लेयर जो आने वाले भविष्य का सितारा बनने की झलक पूरे सीजन में अपने प्रदर्शन से दिखाई उसे भी 10 लाख रुपयें दिए जायेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग में के सभी मैच होने के बाद फील्डिंग के दौरान जिस भी खिलाड़ी ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए शानदार कैच पकड़ा होगा उसे 10 लाख रुपयें दिए जायेंगे. इस बार काफी सारे नयें अवार्ड भी है जिनमें स्टाइलिश प्लेयर और नयीं सोच जो भी जीतेगा उन्हें भी इतने ही पैसे दिए जायेंगे.

close whatsapp