नुपुर नागर ने अपने पति भुवनेश्वर कुमार के बारे में खोले कई अहम राज
अद्यतन - Apr 10, 2018 6:46 pm

नुपुर नागर भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की पत्नी जिनके साथ पिछले साल भुवि ने शादी की थी अब अपने पति के बारे में नुपुर ने काफी सारे राज़ से पर्दा उठाया है. भुवनेश्वर कुमार जो इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त है और इस सीजन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम का कप्तान बनाया गया क्योंकि पिछले काफी समय से वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है.
कुछ समय पहले ही भुवि ने इस बात का खुलासा किया था कि किस तरह से उन्हें उनके कोच से संदेश मिला था कि उन्हें टीम का उप कप्तान इस सीजन के लिए बनाया गया है साथ ही भुवि ने इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन आईपीएल में किस तरह का प्रदर्शन करेंगे इस पर भी बोला.
“हम सभी को डेविड वार्नर की कमी टीम में खलने वाली है वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो टीम को अकेले अपने दम पर मैच में जीत दिला सकते है साथ ही वह इस समय विश्व के काफी अच्छे फिल्डर भी है हम कई खिलाड़ी उनकी जगह पर शामिल कर सकते है लेकिन आप वार्नर के जैसा दूसरा खिलाड़ी नहीं ला सकते है.”
नुपुर ने खोले भुवि के बारे में राज़
दी क्विंट को दिए इस इंटरव्यू में नुपुर नागर ने कई राज़ भुवनेश्वर कुमार के बारे में खोले जिसमें जब उनसे पूछा गया कि एक क्रिकेट खिलाड़ी की पत्नी होना कितना कठिन काम है तो इस पर नुपुर ने जवाब देते हुए कहा कि हाँ उतना आसान नहीं है लेकिन हम एक दूसरे को पिछले काफी समय से जानते है इसलिए हमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुयीं.
“कभी – कभी चीजें काफी कठिन हो जाती है जब वह लम्बे समय के बाहर चले जाते है लेकिन थोडा आसान भी हो जाता है क्योंकि हम पुराने दोस्त भी है.”
भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर एक दूसरे को बचपन से जानते है तो इस बारे में ये कहा जा सकता है कि इन दोनों की कहानी किसी सपने से कम नहीं है जब ये बचपन के दोस्त शादी के बंधन में बांध गएँ. नुपुर ने भी इस बात को कुबूल किया कि भुवि अब एक इंसान के रूप में काफी बदल गयें है.
“अब वह काफी गंभीर हो गयें है साथ पहले से कहीं अधिक स्मार्ट हो गएँ है.” और ये बात कहते हुए नुपुर कहते हुयें हसने लगती है और भुवि भी उनकी इस बात पर मुस्कुरा देते है.