आईपीएल में इस टीम को पसंद करती है डेनियल व्याट
अद्यतन - Apr 2, 2018 7:22 pm

डेनियल व्याट जिन्होंने पिछले कुछ समय से भारतीय मीडिया में काफी सुर्खियाँ बटोर रखी है और इस समय वे भारत में ही ट्राई सीरिज खेलने के लिए आयीं है जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम शामिल है. इस ट्राई सीरिज में वे काफी अच्छी फॉर्म में दिखी है जिसमे उन्होंने अपनी टीम को एक अच्छी खेल कर शानदार शुरुआत दी और भारत के खिलाफ इस ट्राई सीरिज के एक मैच में अपना टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा शतक लगा दिया.
इस समय डेनियल महिला क्रिकेट में अकेली ऐसी खिलाड़ी है जिनके टी-20 में 2 शतक हो गयें है. उन्होंने अपना ये दूसरा शतक भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का गिफ्ट में दिए बैट से उन्होंने इस शतक को मारा था, जिसने भी काफी सुर्खियाँ बटोरीं थी.
आईपीएल में किसका समर्थन
इस इंग्लिश महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने ट्विटर पर अपने फैन्स के सवालों का जवाब अभी कुछ दिन पहले दे रही थी जिसमे उनसे एक फैन ने इस इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में उनकी सबसे पसंदीदा टीम कौन सी है तो इस पर डेनियल ने जवाब देते हुए कहा कि रॉयल चेलेंजर्स बंगलुरु उनकी फेवरेट टीम है.
फैन को मिले इस जावाब से किसी को भी कोई अचम्भा नहीं हुआ क्योंकि डेनियल विराट कोहली को बेहद पसंद करती है और आरसीबी टीम के कप्तान भी विराट कोहली ही है. इससे पहले डेनियल ने विराट कोहली को ट्विटर पर शादी के लिए प्रपोज किया था.
यहाँ पर देखिये डेनियल व्याट ने फैन के सवाल का क्या जवाब दिया
@Danni_Wyatt your fav. IPL team?
— Ayush Verma (@AyushVe30569578) March 31, 2018
@RCBTweets 👌🏽 https://t.co/uJNPzmFzcE
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) March 31, 2018
इस साल कप जीतना चाहेगी आरसीबी
अभी तक आईपीएल के 10 साल में एक बार भी आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम पर नहीं कर पायीं है और विराट कोहली इस बार अपनी कप्तानी में इस कमी को भी पूरा करना चाहेंगे हर बार टीम काफी मजबूत दिखती है लेकिन वह कप को नहीं उठा सकी लेकिन आरसीबी के खिलाड़ी इस सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है.